सेसेक्स 315 अंक की बढ़त के साथ नए उच्चस्तर पर, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड

By भाषा | Published: November 17, 2020 04:49 PM2020-11-17T16:49:52+5:302020-11-17T16:49:52+5:30

NSE Nifty also records new high, with Sensex rising 315 points | सेसेक्स 315 अंक की बढ़त के साथ नए उच्चस्तर पर, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड

सेसेक्स 315 अंक की बढ़त के साथ नए उच्चस्तर पर, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड

मुंबई, 17 नवंबर धातु, बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली से मंगलवार को सेंसेक्स 315 अंक की बढ़त के साथ नयी ऊंचाई पर पहंच गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 44,161.16 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर गया। अंत में सेंसेक्स 314.73 अंक या 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43,952.71 अंक के अपने नए उच्चस्तर पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक का एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार के दौरान 12,934.05 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक गया। अंत में निफ्टी 93.95 अंक या 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,874.20 अंक पर बंद हुआ। यह इसका नया उच्चस्तर है।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक करीब छह प्रतिशत चढ़ गया। एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, मारुति, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी के शेयर भी लाभ में रहे।

वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी, एचसीएल टेक, ओएनजीसी, इन्फोसिस, आईटीसी, पावरग्रिड और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में रहे।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट तथा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट आई। हांगकांग के हैंगसेंग तथा जापान के निक्की में लाभ रहा। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.25 प्रतिशत के नुकसान से 43.71 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NSE Nifty also records new high, with Sensex rising 315 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे