लाइव न्यूज़ :

मोदी सरकार को लगा बड़ा झटका, मुद्रा योजना में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा NPA

By विकास कुमार | Updated: January 14, 2019 16:47 IST

आरबीआई की रिपोर्ट सरकार के लिए एक चुनौती की तरह है. क्योंकि जिस तरह से एनपीए को निपटाने के लिए IBC कानून की आर्थिक विशेषज्ञों ने सराहना की है उससे सरकार पर नैतिक दबाव बढ़ गया है.

Open in App
ठळक मुद्देमुद्रा योजना के तहत अभी तक 13 करोड़ लोगों को 5.5 लाख करोड़ का लोन दिया गया है.RBI के मुताबिक इस योजना में अभी तक 11 हजार करोड़ की राशि NPA हो चुकी है.यह मोदी सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है.

लोकसभा चुनाव से पहले नरेन्द्र मोदी को अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में आई CMIE की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में देश में 1 करोड़ 10 लाख लोगों की नौकरियां चली गईं और अब RBI ने केंद्र सरकार को आगाह किया है कि केंद्र सरकार की  महत्वाकांक्षी मुद्रा लोन योजना में एनपीए लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आरबीआई ने सरकार को आगाह करते हुए कहा है कि मुद्रा लोन में 11 हजार करोड़ का एनपीए हो चुका है. और अगर इस पर अभी नहीं ध्यान दिया गया तो यह योजना एनपीए का अगला सबसे बड़ा श्रोत हो जायेगा. 

एक अनुमान के मुताबिक देश के बैंकों पर अभी 9 लाख करोड़ से ज्यादा का एनपीए हो चुका है. सरकार की हाल ही में तारीफ की गई थी कि जिस तरह से IBC कानून के तहत NPA पर हमला बोला जा रहा है वो अप्रत्याशित और मोदी सरकार के सबसे बेहतरीन प्रयासों में एक है. लेकिन आरबीआई की इस चेतावनी के बाद एनपीए की समस्या एक बार फिर खतरनाक रूप धारण करती हुई दिख रही है. 

क्या होता है NPA

नॉन परफॉर्मिंग एसेट, इसका मतलब अगर किसी व्यक्ति ने बैंक से कर्ज लिया है और उस कर्ज पर लगातार तीन महीने तक कोई भी ब्याज नहीं चुकाया गया तो वह लोन एनपीए की श्रेणी में आ जाता है. हाल के वर्षों में एनपीए को देश के बैंकिंग सिस्टम और भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सबसे घातक माना जा रहा है. अरुण जेटली ने देश में एनपीए की समस्या के बढ़ने के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार बताया था. उनका कहना था कि यूपीए के शासनकाल में बेतहाशा लोन दिया गया और आर्थिक मंदी के कारण वो पैसा कभी बैंकिंग सिस्टम में वापस नहीं आ पाया. 

मुद्रा योजना सबसे महत्वाकांक्षी 

मोदी सरकार की सबसे चर्चित योजनाओं में मुद्रा योजना का नाम सबसे आगे आता है. सरकार की इस योजना के तहत छोटे कारोबारियों को लोन दिया जाता है ताकि उन्हें व्यापार बढ़ाने में आसानी हो. इस योजना के तहत तीन केटेगरी में लोन दिया जाता है. शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन. इन श्रेणियों में 50 हजार से 10 लाख के बीच लोन दिया जाता है. मुद्रा योजना की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक सरकार की इस योजना के तहत अभी तक 13 करोड़ लोगों को साढ़े पांच लाख करोड़ का लोन दिया गया है. 

आरबीआई की रिपोर्ट सरकार के लिए एक चुनौती की तरह है. क्योंकि जिस तरह से एनपीए को निपटाने के लिए IBC कानून की आर्थिक विशेषज्ञों ने सराहना की है उससे सरकार पर नैतिक दबाव बढ़ गया है. देश में जब भी रोजगार देने की बात आती है तो मोदी सरकार मुद्रा योजना का ही सहारा लेती है. अमित शाह भी कई मौकों पर मुद्रा योजना का बखान कर चुके हैं. लेकिन एनपीए के आंकड़े सामने आने से सरकार को इस मुद्दे पर जवाब देना मुश्किल हो जायेगा.   

टॅग्स :गैर निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए)मोदी सरकारनरेंद्र मोदीअमित शाहभारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी