लाइव न्यूज़ :

बुरी खबर! माइक्रोसॉफ्ट ने कर्मचारियों को दिया बड़ा झटका, इस साल सैलेरी नहीं बढ़ाएगी कंपनी-बोनस में भी करेगी कटौती-रिपोर्ट

By आजाद खान | Updated: May 11, 2023 13:08 IST

आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी की बात कही थी। ऐसे में कंपनी ने अब सैलेरी नहीं बढ़ाने की बात कही है।

Open in App
ठळक मुद्देमाइक्रोसॉफ्ट ने अपने कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कहा है कि वह इस साल कर्मचारियों की सैलेरी नहीं बढ़ाएगी। यही नहीं कंपनी बोनस और स्टॉक ऑवर्ड को भी कम करने के बारे में सोच रही है।

वॉशिंगटन डीसी: दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों (Tech Companies) में से एक माइक्रोसॉफ्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस साल कर्मचारियों की सैलरी नहीं बढ़ाने वाली है। यही नहीं कंपनी ने यह भी फैसला लिया है कि वह कर्मचारियों को बोनस और स्टॉक ऑवर्ड को भी कम करेगी, मीडिया के माध्यम से ऐसी खबरें सामने आई है। 

बताजा जा रहा है कि टेक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला ने इसकी जानकारी कर्मचारियों को दी है। बता दें कि बाजार के हालात को देखते हुए दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों ने अपने यहां छंटनी की थी। यह छंटनी पिछले साल से चली आ रही है और इसमें माइक्रोसॉफ्ट का भी नाम शामिल है जिसने इसी साल जनवरी में 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी की बात कही थी। 

सत्य नडेला ने कर्मचारियों को किया है मेल

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सत्य नडेला द्वारा कर्मचारियों को एक मेल किया गया है। इस मेल में नडेला ने कर्मचारियों से कहा है कि पिछले साल मार्केट की परिस्थितियों और कंपनी के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए हमनें मुआवजा दिया था। उनके अनुसार, इस साल की परिस्थितियां पिछले साल से कहीं अलग है। ऐसे में ग्लोबल हालात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया है। 

बता दें कि इससे पहले कंपनी ने कहा था कि वे अपने खर्च को कम कर रही है और जेनरेटिव एआई की ओर अपना ध्यान लगा रही है। ऐसे में कंपनी द्वारा इस क्षेत्र में अरबो डॉलर का निवेश किया जा रहा है जिसका उदाहरण ओपन एआई चैटजीपीटी है। हालांकि इससे पहले कंपनी ने जनवरी में अपने यहां छंटनी का भी एलान किया था और कहा था वे 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी करेगी। 

घटा था माइक्रोसॉफ्ट का तिमाही मुनाफा 

इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने बताया था कि दिसंबर 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान उसका मुनाफा 12 फीसदी घटा था। कंपनी ने 16.43 अरब डॉलर या प्रति शेयर 2.20 डॉलर का तिमाही लाभ दर्ज किया था। माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में उसकी आय 52.75 अरब डॉलर थी, जो सालाना आधार पर दो प्रतिशत अधिक है। 

इससे पहले जनवरी में माइक्रोसॉफ्ट ने कहा था कि व्यापक आर्थिक अनिश्चितताओं और बदलती ग्राहक प्राथमिकताओं के चलते उसने अपने वैश्विक कार्यबल में लगभग पांच प्रतिशत कटौती का फैसला किया है। ऐसे में कंपनी के व्यक्तिगत कंप्यूटिंग व्यवसाय में गिरावट जारी रहने का अनुमान किया गया है। 

भाषा इनपुट के साथ 

टॅग्स :बिजनेसमाइक्रोसॉफ्टसैलरी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारRupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा; जानें कैसे उठेगा

कारोबारकागज उद्योग को सरकार की सपोर्ट की सख्त जरूरत, आईपीएमए

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, 90.02 प्रति डॉलर के साथ सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

कारोबारRupee vs Dollar: कमजोर रुपया 32 पैसे टूटकर 89.85 प्रति डॉलर पर पहुंचा, कैसे उठेगा?

कारोबारM-Cap: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 को जबरदस्त फायदा, 96,201 करोड़ रुपये बढ़ा मार्केट कैप

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन