लाइव न्यूज़ :

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.93 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

By भाषा | Updated: September 5, 2021 11:05 IST

Open in App

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 2,93,804.34 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान शेयर बाजारों ने नया रिकॉर्ड बनाया। समीक्षाधीन सप्ताह में सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। वहीं शीर्ष 10 में इन्फोसिस एकमात्र कंपनी रही जिसके बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई। सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,005.23 अंक या 3.57 प्रतिशत चढ़ गया। शुक्रवार को सेंसेक्स पहली बार 58,000 अंक के स्तर के पार बंद हुआ। सिर्फ तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 57,000 से 58,000 अंक पर पहुंचा है। एक माह में सेंसेक्स नौ प्रतिशत चढ़ा है। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,02,382 करोड़ रुपये बढ़कर 15,14,017.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन रिकॉर्ड 15 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंचा। रिलायंस यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली घरेलू कंपनी बन गई है। इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 44,832.5 करोड़ रुपये के उछाल से 14,20,935.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 35,342.16 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,61,540.16 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस की 33,906.91 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,54,207.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में 20,712.29 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 6,49,943.93 करोड़ रुपये रहा। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 17,373.55 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,02,232.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सप्ताह के दौरान भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 17,001.38 करोड़ रुपये बढ़कर 3,85,007.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 14,954.74 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 8,72,362.42 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी का 7,298.81 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,98,290.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस रुख के उलट इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,457.12 करोड़ रुपये घटकर 7,21,244.78 करोड़ रुपये पर आ गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतKarnataka Caste Survey: इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी ने जाति सर्वेक्षण में हिस्सा लेने से किया इनकार, जानें क्यों

कारोबार1,06,250.95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी, शीर्ष 10 में 7 कंपनियों ने किया कमाल, लाभ में बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज

कारोबारMarket capitalization: 2.24 लाख करोड़ रुपये घटा, 10 में से 8 कंपनी का बुरा हाल,  रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक को सबसे ज्यादा झटका

कारोबारReliance AGM 2025: एक अरब स्क्रीन पर सेवाएं, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग मंच जियो हॉटस्टार, 3.2 लाख घंटे से ज्यादा कंटेंट की पेशकश

कारोबार855 करोड़ रुपये का निवेश, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और मेटा एआई के बीच गठबंधन, जानें बाजार पर असर

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?