उज्जैनः विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को जियो के वाई-फाई से 1 जीबी डेटा वाई फाई से फ्री मिलेगा। यह सभी नेटवर्क के उपभोक्ता को मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने महाकाल लोक के त्रिवेणी संग्रहालय से मध्य प्रदेश में JIO TRUE 5G नेटवर्क का शुभारंभ किया।
चौहान ने उज्जैन के श्री महाकाल महालोक और महाकालेश्वर मंदिर में जियो ट्रू 5जी सेवा की शुरुआत की। रिलायंस जियो ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर और श्री महाकाल महालोक धार्मिक महत्व के स्थल हैं। देश और दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु भगवान शिव का आशीर्वाद लेने हर दिन इस मंदिर में आते हैं।
मध्य प्रदेश और उसके लोग, जियो की ट्रू 5जी सेवा से अत्यधिक लाभान्वित होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जियो ट्रू 5जी आम आदमी, छात्र, व्यवसायी, आईटी, स्वास्थ्य पेशेवरों के साथ-साथ कृषि, शिक्षा, चिकित्सा, सूचना प्रौद्योगिकी और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में नए अवसरों के साथ रोजगार सृजित करेगा। इससे आमजन और सरकार आपस में वास्तविक समय में जुड़ सकेंगे।
5जी सेवा के जरिये सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर होगा और इसका लाभ हाशिए पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकेगा।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि 30 दिन से भी कम समय में यानी जनवरी, 2023 के महीने में इंदौर भी जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़ जाएगा।
जियो के प्रवक्ता ने कहा, “...यह अब मध्य प्रदेश का पहला जियो ट्रू 5जी गलियारा है। जल्द ही, ट्रू 5जी नेटवर्क पूरे मध्य प्रदेश में तेजी से फैलेगा...हम मध्य प्रदेश सरकार के आभारी हैं कि उन्होंने डिजिटलीकरण को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण समर्थन दिया।” चौहान ने समारोह पूर्वक Jio True 5G और Jio True 5G संचालित वाई-फाई सेवाओं का शुभारंभ किया।
5जी टेक्नालॉजी का उपयोग प्रदेश में गुड गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं उद्योगों के विकास के लिये किया जायेगा। 5G प्रदेश और उसके लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। चौहान ने कहा कि आज मध्य प्रदेश की प्रगति व विकास के लिये ऐतिहासिक दिन है। 5जी केवल मोबाइल सेवाएं नहीं है, बल्कि नई क्रान्ति है।
उन्होंने कहा कि 5जी सेवा शुरू होने से इंटरनेट की स्पीड 100 एमबीपीएस से बढ़कर 1500 एमबीपीएस हो जायेगी। अब हमारे किसान ड्रोन से यूरिया एवं दवाओं का छिड़काव करेंगे, शिक्षा व चिकित्सा में क्रान्ति आ जायेगी। बेहतर इलाज के लिये दिल्ली-मुम्बई नहीं जाना पड़ेगा। स्मार्ट क्लासों के जरिये अब सुदूर बैठक बच्चों को भी अच्छे शिक्षकों की ऑनलाइन क्लास उपलब्ध होगी।
आईटी सेक्टर में क्रान्ति का सूत्रपात होगा। उन्होंने कहा कि हम डीबीटी के जरिये हितग्राहियों के खातों में सीधे राशि भेज रहे हैं, लेकिन अब एक कदम आगे जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को सायकल के लिये ई-वाउचर उपलब्ध कराने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा व अपराधों को रोकने में 5जी टेक्नालॉजी आने से मदद मिलेगी।