Share Market M-Cap: शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों की वीकली रिपोर्ट आ गई है। हालांकि, सामने आई रिपोर्ट में पता चल रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार में जारी कुल शेयरों की कीमत लगातार बढ़ते-बढ़ते सबसे ज्यादा मूल्य की कीमत बन गई। ऐसे में रिपोर्ट में ये भी पता चला है कि अभी तक सभी 10 बड़ी कंपनियों को कुल 2,89,699.42 करोड़ रुपए का तगड़ा मुनाफा हुआ है।
बीएसई इंडेक्स में पिछले हफ्ते करीब 2.36 फीसदी की बढ़त हुई और उछलकर 1,822.83 प्वाइंट्स पर बंद हुआ। हालांकि, इसके आधार पर ये भी बात सामने है कि जून में सेंसेक्स ने अच्छी शुरुआत कर बेहतरीन परफॉर्मेंस की, 7.14 फीसदी उछला और करीब 27 जून को 79,000 के लेवल को भी पार कर गया।
मार्केट में बीते हफ्ते किस कंपनी का रहा जलवामार्केट में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टंसी सर्विस (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनीलिवर और आईटीसी ने जमकर माल बनाया है। इन सबके बीच भारतीय जीवन बीमा निगम की वैल्यू में मार्केट में कम हो गई है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैप सीधे उछलकर 1,52,264.63 करोड़ रु बढ़ी और अब कुल मिलाकर कंपनी के जारी शेयरों के मूल्य की कीमत सीधे 21,18,951.20 करोड़ रुपए जा पहुंची। इसके बाद लिस्ट में टीसीएस का नंबर आता है, जिसे बीते हफ्ते 34,733.64 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ और उसकी वैल्यूएशन भी 14,12,845.09 करोड़ रुपए जा पहुंचा।
ICICI का बाजार पूंजीकरणआईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 30,286.99 करोड़ बढ़कर 8,44,201.88 करोड़ रु तक पहुंच गया, जबकि भारती एयरटेल में 18,267.7 करोड़ की वृद्धि देखी गई, जिससे इसका कुल मूल्यांकन 8,22,530.35 करोड़ रु हो गया।
इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 14,656.3 करोड़ बढ़कर 6,50,602.10 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 13,808.74 करोड़ बढ़कर कुल 12,80,865.43 रुपए करोड़ हो गया।
भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,111.14 करोड़ बढ़कर 7,57,565.68 करोड़ रु तक पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 7,953.37 करोड़ बढ़कर 5,81,570.83 करोड़ रु हो गया, और आईटीसी का बाज़ार पूंजीकरण 6,616.91 करोड़ बढ़कर 5,30,475.82 करोड़ रुपए हो गया।