लाइव न्यूज़ :

LPG Price Hike: महीने के पहले दिन महंगाई का बोझ, सिलेंडर महंगा, जानें क्या कीमत

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 1, 2021 13:33 IST

LPG Cylinder Price Hike: 2021 की शुरुआत में दिल्ली में गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर की किमत 694 रुपये हुआ करती थी, लेकिन सितंबर आते-आते इसमें अब तक 190 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है।

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई में भी गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर अब 884.50 रुपये में ही खरीदना पड़ेगा। राहुल गांधी ने घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) के बढ़ते दामों को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा। सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की राशि महीने दर महीने बदलती रहती है।

LPG Cylinder Price Hike: पब्लिक की जेब पर महंगाई का बोझ कम होने के बजाय लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आज सितंबर महीने की शुरुआत के साथ ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में भी 75 रुपये की बढ़ोतरी

 1 जनवरी से 1 सितंबर के बीच रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 190 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। नई दरें आज से प्रभावी हैं। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की वृद्धि की है। इसी हिसाब से 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में भी 75 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

15 दिन में ही गैर-सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो चुका है। इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 18 अगस्त को गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया था। दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर की कीमत 859.50 से बढ़कर 884.50 रुपये हो गई है।

कोलकाता में अब यह घरेलू गैस सिलिंडर 911 रुपये में उपलब्ध होगा

वहीं मुंबई में भी गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर अब 884.50 रुपये में ही खरीदना पड़ेगा। कोलकाता में अब यह घरेलू गैस सिलिंडर 911 रुपये में उपलब्ध होगा वहीं चेन्नई में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर की कीमत 900 रुपये हो गई है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में घरेलू गैस सिलिंडर की किमत आसमान छू गई है। लखनऊ के बाशिंदों को अब सिलेंडर खरीदने के लिए 922 रुपये खर्च करने होंगे, जिसकी पहले 897.5 रुपये किमत चुकानी पड़ती थीं। 

महंगाई की मार लोगों

राज्य सरकारें एलपीजी सिलेंडर पर अपने हिसाब से टैक्स लगाती हैं इसलिए हर राज्य में सिलेंडर की कीमत अलग-अलग हैं। हालांकि, केंद्र सरकार-सब्सिडी योजना के हर परिवार को साल में 12 सब्सिडी वाले सिलेंडर मुहैया करवाती हैं। सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की राशि महीने दर महीने बदलती रहती है।

2021 की शुरुआत में दिल्ली में गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर की किमत 694 रुपये हुआ करती थी, लेकिन सितंबर आते-आते इसमें अब तक 190 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले 8-9 महीनों में आम जनता ने बहुत कुछ झेला हैं लेकिन लगता है महंगाई की मार लोगों का पीछा नहीं छोड़ने वाली।

राहुल गांधी ने एलपीजी के बढ़ते दामों को लेकर सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) के बढ़ते दामों को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश अन्याय के खिलाफ एकजुट हो रहा है। कांग्रेस पार्टी पेट्रोल, डीज़ल और एलपीजी की कीमतों में वृद्धि को लेकर सरकार पर लगातार हमला करती रही है और केन्द्र सरकार द्वारा लगाए गए कुछ करों को हटाकर इन उत्पादों के दाम कम करने की मांग कर रही है।

गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘ जनता को भूखे पेट सोने पर मजबूर करने वाला ख़ुद मित्र-छाया में सो रहा है…लेकिन अन्याय के खिलाफ देश एकजुट हो रहा है।’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने हैशटैग ‘भाजपा की लूट के खिलाफ भारत’ लिखते हुए चार महानगरों में इस साल जनवरी से लेकर अभी तक, एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में हुई वृद्धि की एक सूची भी साझा की। 

टॅग्स :एलपीजी गैसभारत सरकारनरेंद्र मोदीLPGराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन