नई दिल्ली: शनिवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कोटक महिंद्रा बैंक के नए सीईओ पर मुहर लगा दी है। असल में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति को लेकर कई दिनों से पशोपेश की स्थिति बनी हुई थी, जिस पर आरबीआई ने अपनी अनुमति दे दी है। इस पद पर अशोक वासवानी को नियुक्ति मिल गई है।
वहीं, पिछले महीने बैंकर और कोटक के को-फाउंडर उदय कोटक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वासवानी का कार्यकाल उनके आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण करने की तारीख से अगले तीन वर्ष तक होगा। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह नियुक्ति बैंक के शेयरधारकों के अनुमोदन प्राप्त करने पर निर्भर करती है।
उन्होंने अब तक तीन दशक तक बैंकिंग सेक्टर में काम किया है। उन्हें इस क्षेत्र में एक अनुभवी पेशेवर के रुप में देखा जाता है। उन्होंने सिटी ग्रुप और बार्कलेस में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने ब्रिटेन में बार्कलेस बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर रह चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने श्विक उपभोक्ता, निजी, कॉर्पोरेट और भुगतान प्रभागों का कार्यभार संभाला।
वासवानी बैंकिंग सेक्टर में एक बड़ा नाम है, जिनका करियर काफी फेमस रहा है, उन्हें इसके लिए कई सम्मान भी मिल चुके हैं। उदय कोटक ने भी इस पद पर नियुक्ति मिलने पर अशोक वासवानी को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि अशोक विश्व स्तरीय बैंकर और अच्छे लीडर भी रहे हैं।