जोस पिनहीरो, ओला के इलेक्ट्रिक व्यवसाय के लिए विनिर्माण, परिचालन विभाग के वैश्विक प्रमुख नियुक्त

By भाषा | Published: November 30, 2020 05:46 PM2020-11-30T17:46:37+5:302020-11-30T17:46:37+5:30

Jose Pinheiro appointed global head of manufacturing, operations division for Ola's electric business | जोस पिनहीरो, ओला के इलेक्ट्रिक व्यवसाय के लिए विनिर्माण, परिचालन विभाग के वैश्विक प्रमुख नियुक्त

जोस पिनहीरो, ओला के इलेक्ट्रिक व्यवसाय के लिए विनिर्माण, परिचालन विभाग के वैश्विक प्रमुख नियुक्त

बेंगलुरु, 30 नवंबर ‘ऑनलाइन’ वाहन बुकिंग सेवा देने वाली कंपनी ओला ने सोमवार को घोषणा की कि उसने जीएम (जनरल मोटर्स) के जोस पिनहीरो को अपने इलेक्ट्रिक कारोबार के वैश्विक विनिर्माण एवं परिचालन के प्रमुख पद पर नियुक्त किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिनहीरो सबसे बड़ी स्कूटर फैक्ट्री से शुरूआत करते हुए विनिर्माण सुविधाओं केन्द्र बनाने के ओला की महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हकीकत रूप देने के लिये काम करेंगे।

बयान में कहा गया है, ‘‘यह विनिर्माण केन्द्र, ओला को शीघ्रता से अपने दोपहिया उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला को बाजार में लाने में सक्षम बनायेगा जो फिलहाल विकास के चरण में है।’’

ओला ने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र के अनुभवी, पिनहीरो पहले जनरल मोटर्स लैटिन अमेरिका के लिए विनिर्माण खंड के उपाध्यक्ष थे। उनका 45 वर्षों के नेतृत्व का अनुभव है।

कंपनी ने कहा कि उपाध्यक्ष के रूप में, उन्होंने दो महाद्वीपों में नौ देशों में 16 जनरल मोटर्स के औद्योगिक परिसरों का प्रबंधन किया।

बयान में कहा गया है, ‘‘जल्द ही पेश होने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ओला की दोपहिया उत्पादों की पूरी श्रृंखला के निर्माण में जोस की विशेषज्ञता बेहद महत्वपूर्ण होगी।’’

ओला ने कहा कि उसका पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक सहज डिजाइन वाला है और इसमें आसानी से हटाने योग्य 'बनाना' बैटरी लगा है जिसे लाना ले जाना आसान है और इसे कहीं भी ‘चार्ज’ किया जा सकता है।

बयान में कहा गया है कि ओला की योजना अपने दोपहिया वाहनों की पूरी उत्पाद लाइन में कई डिजाइन और सॉफ्टवेयर नवाचार लाने की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jose Pinheiro appointed global head of manufacturing, operations division for Ola's electric business

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे