इटली के राजनीति संकट से भारत का शेयर मार्केट धड़ाम, रुपया भी 22 पैसे टूटा

By भाषा | Updated: May 29, 2018 11:15 IST2018-05-29T11:15:28+5:302018-05-29T11:15:28+5:30

अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच शिखर वार्ता को लेकर बनी अनिश्चिता से भारतीय शेयर मार्केट पर असर पड़ रहा है।

Indian share market breaks after italy political crises and america north korea isuue | इटली के राजनीति संकट से भारत का शेयर मार्केट धड़ाम, रुपया भी 22 पैसे टूटा

इटली के राजनीति संकट से भारत का शेयर मार्केट धड़ाम, रुपया भी 22 पैसे टूटा

मुंबई, 29 मई: शेयर बाजारों में शुरुआती रुझान में तेजी के बाद निवेशकों के मुनाफा वसूली से सेंसेक्स आज 57 अंक गिरकर खुला। बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 57.30 अंक यानी 0.16% गिरकर 35,108.18 अंक पर खुला।

एकदम शुरुआती कारोबार में यह 35,232.44 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। पिछले तीन सत्र के कारोबार में सेंसेक्स में 820.57 अंक की बढ़त दर्ज की गई है। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23.85 अंक यानी 0.22% घटकर 10,664.80 अंक पर खुला है।

नहीं थम रहा पेट्रोल-डीजल के महंगे होने का सिलसिला, आज की देखें किमतें  

ब्रोकरों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से बाजार का शुरुआती रुझान तेजी भरा रहा। लेकिन अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच शिखर वार्ता को लेकर बनी अनिश्चिता से एशियाई बाजारों के कमजोर संकेतों और निवेशकों के मुनाफा वूसली से बाजार में गिरावट का दौर जारी हो गया। इसके अलावा इटली के राजनीतिक संकट ने भी शेयर बाजारों को प्रभावित किया।

रुपया में 22 पैसे की शुरुआती गिरावट

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 22 पैसे टूटकर 67.65 पर खुला। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार आयातकों और बैंकों की ओर से डॉलर की बढ़ी मांग के चलते रुपया कमजोर हुआ। साथ ही घरेलू शेयर बाजारों के निचले स्तर पर खुलने से भी रुपया पर दबाव पड़ा।

प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल 795.06 करोड़ रुपये के मूल्य के शेयरों की बिक्री की। कल डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे सुधरकर 67.43 पर बंद हुआ था।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Indian share market breaks after italy political crises and america north korea isuue

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे