'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग' में भारत ने लगाई छलांग, 63 वें स्थान पर पहुंचा 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 24, 2019 08:06 AM2019-10-24T08:06:51+5:302019-10-24T08:06:51+5:30

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग विश्व बैंक जारी करता है। जिसमें कई तरह के अलग-अलग पैरामीटर होते हैं, जिसके आधार पर देश को रैंक दिया जाता है।

india position ease of doing business ranking improves jumps 14 places to rank 63 | 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग' में भारत ने लगाई छलांग, 63 वें स्थान पर पहुंचा 

'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग' में भारत ने लगाई छलांग, 63 वें स्थान पर पहुंचा 

विश्व बैंक की 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' रैंकिंग में भारत ने छलांग लगाई है। भारत 14 पायदान आगे छलांग लगाकर 63 वें स्थान पर पहुंच चुका है। साल 2018 में भारत 77वें पायदान पर था, वहीं, साल 2017 में 100वें स्थान पर था। इससे कारोबार करने के मामले में भारत की रैंकिंग में सुधार से कई क्षेत्रों में लाभ हो सकता है। 

ये हैं साल 2018 और 2017 के आंकड़े 

क्या होता है ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग विश्व बैंक जारी करता है। जिसमें कई तरह के अलग-अलग पैरामीटर होते हैं, जिसके आधार पर देश को रैंक दिया जाता है। सभी पैरामीटर को मिलाकर यह देखा जाता है कि कारोबार करने में लोगों को कितनी आसानी है। कौन सा देश किस नंबर पर रहेगा इसका फैसला देशों में कारोबार की सुगमता के आधार पर किया जाता है। इसके अलावा रेग्युलेशन की स्थिति प्रमुखता से देखी जाती है। 

Web Title: india position ease of doing business ranking improves jumps 14 places to rank 63

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे