आयकर विभाग ने दूरसंचार उपकरणों के कारोबार से जुड़ी कंपनी के परिसरों पर छापेमारी की

By भाषा | Published: August 17, 2021 11:53 PM2021-08-17T23:53:17+5:302021-08-17T23:53:17+5:30

Income Tax Department raided the premises of the company engaged in the business of telecom equipment | आयकर विभाग ने दूरसंचार उपकरणों के कारोबार से जुड़ी कंपनी के परिसरों पर छापेमारी की

आयकर विभाग ने दूरसंचार उपकरणों के कारोबार से जुड़ी कंपनी के परिसरों पर छापेमारी की

आयकर विभाग ने दूरसंचार उपकरणों के कारोबार से जुड़ी एक कंपनी के परिसरों पर छापेमारी की है। सीबीडीटी ने मंगलवार को कहा कि वह कर चोरी के लिए कंपनी द्वारा किए गए करोड़ों के कथित फर्जी दावों की जांच कर रहा है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि एक विदेशी अनुषंगी कंपनी के कॉरपोरेट कार्यालय, विदेशी निदेशक के घर, कंपनी सचिव के घर, अकाउंट्स संबंधी व्यक्ति के घर और कैश हैंडलर के घर सहित कंपनी के पांच परिसरों पर सोमवार को तलाशी शुरू की गयी। सीबीडीटी ने बताया कि छापेमारी के दौरान "गड़बड़ी बताने" वाले कुछ व्हाट्सएप चैट भी पाए गए। सीबीडीटी कर विभाग के लिए नीति तैयार करता है। उसने कहा, "अब तक सैकड़ों करोड़ रुपये की कर चोरी का पता लगा है।" सीबीडीटी ने दावा किया, "परिसर से 62 लाख रुपये से अधिक की बेहिसाबी नकदी मिली है और तलाशी के दौरान तीन लॉकर भी मिले हैं, जिनपर रोक लगा दी गयी है।" उसने कहा कि दूरसंचार उपकरणों के कारोबार से जुड़ी और भारत में विभिन्न दूरसंचार कंपनियों के लिए इन उपकरणों की स्थापना और सर्विसिंग का काम करने वाली इस कंपनी के परिसरों में तलाशी अब भी जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Income Tax Department raided the premises of the company engaged in the business of telecom equipment

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे