नई दिल्ली:पैन कार्ड आज के समय एक जरूरी कागजात हो गया है। इनकम टैक्स रिटर्न से लेकर बैंक के अन्य कामों के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड किसी कारणवश अपडेट नहीं हुआ है तो आपके जरूरी काम रुक सकते हैं। इसी क्रम में अगर आप अपने पैन कार्ड में नाम, पता या कोई अन्य जानकारी अपडेट कराना चाहते हैं तो आप इसे आसान तरीके से घर बैठे करवा सकते हैं।
दरअसल, आजकल पैन कार्ड को अपडेट कराना बेहद आसान काम हो गया है और इसके लिए किसी सेंटर के चक्कर भी नहीं काटने पड़ते हैं। ऐसे में अगर आप ऑनलाइन तरीके से पैन कार्ड में गलत नाम और जन्मतिथि को सही कराना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपकी इसमें मदद कर सकता है। इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा कि आप ई-पैन को कैसे डाउनलोड करें। बस आपको यह प्रक्रिया फॉलो करते हुए इस बात को ध्यान में रखना है कि इसके लिए यह फ्री प्रक्रिया नहीं है। ऐसे में इसके लिए शुल्क अदा करना होता है।
पैन कार्ड में कैसे चेंज कराएं जन्मतिथि?
-सबसे पहले NSDL पोर्टल पर जाएं और यहां Online Application for Correction or Changes to PAN Data पर क्लिक कर दें।
-इसके बाद यहां Applicant कैटेगरी में जाकर Hindu Undivided Family या व्यक्तिगत किसी एक विकल्प को चुन लें।
-फिर ‘*’ मार्क जिन-जिन फील्ड्स पर होगा, उसे आपका भरना जरूरी है। तो इन्हें भर दीजिये।
-अब अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें और साथ में अपनी एक फोटोग्राफ भी अपलोड करें।
-इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
-फिर डिमांड ड्राफ्ट, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर दीजिये।
-यहां एक एक्नोलेजमेंट नंबर होगा नोट कर लें। यह एप्लीकेशन स्टेटस को चेक करने के लिए जरूरी होगा।
पैन कार्ड में कैसे चेंज करें अपना नाम?
-सबसे पहले NSDL की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-अब यहां सर्विस टैब पर जाकर PAN पर क्लिक करिए।
-फिर Changes or Correction in existing PAN Data / Reprint of PAN Card पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी ध्यान से भरकर कैप्चा कोड सबमिट कर दीजिये।
-इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा।
-आप डॉक्यूमेंट्स e-KYC के जरिए जमा कर सकते हैं। मगर इसके लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
-आप e-sign के जरिए स्कैन तस्वीर को सबमिट कर सकते हैं।
-आपको सबमिट करने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।
-आपको पेमेंट करने के लिए Pay Confirm पर क्लिक करना होगा।
-आपको पेमेंट करने के बाद रेफरेंस नंबर और ट्रांजैक्शन नंबर मिलेगा। इन दोनों को सेव कर लें फिर Continue पर क्लिक करें।
-फिर आधार कार्ड के नीचे बॉक्स पर टिक कर दीजिए और इसके बाद Anthenticate पर क्लिक करिए।
-फिर जब आपके आधार कार्ड की डिटेल्स मैच हो जाएं तो continue with e-Sign और e-KYC पर क्लिक कर दीजिए। इसके बाद Generate OTP पर आपको क्लिक करना है।
-इसके बाद फोन पर आए OTP को बॉक्स में डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करिए, जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर आएगा। इसके आपको दिखाई दे रहे एप्लीकेशन दोर्म को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर लेना है।
-फिर आपको NSDL e-Gov के ऑफिस में आईडी प्रूफ और सभी डॉक्यूमेंट्स भेजना होगा।