जानना चाहते हैं कि आपके Aadhaar पर कितने सिम हुए एक्टिवेट? घर बैठे ऐसे करें चेक
By मनाली रस्तोगी | Updated: February 9, 2022 13:29 IST2022-02-09T11:10:49+5:302022-02-09T13:29:15+5:30
अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं है कि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम एक्टिवेट हुए हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। यहां बताया जा रहा है कि आप आसानी से घर बैठे इसे कैसे चेक कर सकते हैं।

जानना चाहते हैं कि आपके Aadhaar पर कितने सिम हुए एक्टिवेट? घर बैठे ऐसे करें चेक
नई दिल्ली: कई बार व्यक्ति को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि उसके आधार कार्ड (Aadhaar Card) पर कितने सिम एक्टिवेट हैं। ऐसे में समझ नहीं आता है कि ये कैसे चेक किया जाए कि हमारे एक आधार कार्ड से कितने मोबाइल सिम (Mobile Sim) लिंक्ड हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके आधार से कितने मोबाइल सिम एक्टिव हुए हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। यहां बताया जा रहा है कि आप आसानी से घर बैठे इसे कैसे चेक कर सकते हैं।
आधार कार्ड पर कितने सिम एक्टिवेट हुए हैं, इसका पता लगाने के लिए टेलीकॉम विभाग ने एक पोर्टल तैयार किया है। पोर्टल टेलिकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) इसका नाम है, जिसे दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा लांच किया गया है। इस पोर्टल पर जाकर आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आधार कार्ड पर कितने सिम एक्टिवेट हैं। यही नहीं, आप चाहे तो इनमें से इस्तेमाल में नहीं आ रहे सिम को बंद भी करवा सकते हैं।
ऐसे चेक करें लिंक्ड है सिम या नहीं?
सबसे पहले https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाएं।
इसके बाद आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा ताकि आपके फोन पर OTP आ सके।
फिर आपको ‘Request OTP’ बटन पर क्लिक करना होगा।
अब दिए गए बॉक्स में नंबर पर आए OTP को डाल दीजिए।
अब आपको वेबसाइट पर अपने आधार कार्ड से जुड़े सभी नंबर दिखने लगेंगे।
उन नंबरों को यूजर्स रिपोर्ट और ब्लॉक कर सकते हैं, जिनकी उन्हें जरूरत नहीं है।

