जीएसटी काउंसिल की बैठक में 33 उत्पादों पर जीएसटी के दरों को कम कर दिया गया है। यह मीटिंग दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित की गई थी। इस मीटिंग में सभी राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल हुए।
काउंसिल की बैठक में यह तय किया गया है कि लग्जरी चीजों पर ही 28 फीसदी टैक्स लगेगा। 7 उत्पादों पर जीएसटी के दर को 18 प्रतिशत कर दिया गया है। सीमेंट पर पहले दर 28 प्रतिशत था , लेकिन इस मीटिंग के बाद यह 18 प्रतिशत हो गया है। कई उत्पादों को 5 फीसदी के दायरे में लाया गया है।
इसी सप्ताह के शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि सरकार 99 प्रतिशत वस्तुओं को 18 प्रतिशत के दायरे में कर देगी।
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी आगे बताया, 'कांग्रेस की असली मांग यह थी कि लग्जरी सामान को छोड़कर अन्य सभी उत्पादों को 18 फीसद की दर पर लाया जाना चाहिए और सरकार इससे सहमत भी है। सिर्फ 34 उत्पादों को छोड़कर बाकी सभी को 18 या उससे कम की GST दर में रखा गया है।'
जीएसटी काउंसिल पिछले कुछ समय से दरों में लगातार कमी कर रही है।