लाइव न्यूज़ :

दुनिया के शीर्ष 30 अमीरों की सूची से बाहर हुए गौतम अडानी, घटकर इतनी रह गई संपत्ति

By शिवेंद्र राय | Updated: February 25, 2023 15:23 IST

एक समय था जब साल 2022 में गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे। साल 2022 के अंत तक अडानी अमीरों की सूची में चौथे नंबर पर बने हुए थे। लेकिन साल 2023 अडानी समूह के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। इस बीच हिंडनबर्ग की रिपोर्ट अडानी समूह पर आपदा की तरह आई।

Open in App
ठळक मुद्देगौतम अडानी दुनिया के शीर्ष - 30 अमीरों का सूची से भी बाहरदुनिया के अमीरों की लिस्ट में 33वें नंबर पर आ गए हैं अडानीअडानी की नेटवर्थ अब सिर्फ 35.3 अरब डॉलर रह गई है

नई दिल्ली: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही मुसीबतों का सामना कर रहे भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी अब दुनिया के शीर्ष - 30 अमीरों का सूची से भी बाहर हो गए हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार लगातार वित्तीय घाटे का सामना कर रहे अडानी समूह के शेयरों की घटती कीमत और निवेशकों का भरोसा खोने के बाद गौतम अडानी अब दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 33वें नंबर पर आ गए हैं।

एक समय था जब साल 2022 में गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे। साल 2022 के अंत तक अडानी अमीरों की सूची में चौथे नंबर पर बने हुए थे। लेकिन साल 2023 अडानी  समूह के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। इस बीच हिंडनबर्ग की रिपोर्ट अडानी समूह पर आपदा की तरह आई। 

क्या था रिपोर्ट में

बता दें कि वित्तीय शोध करने वाली कंपनी हिंडनबर्ग ने 25 जनवरी 2023 को अडानी ग्रुप के संबंध में 32 हजार शब्दों की एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट में कहा गया कि  अडानी समूह समूह दशकों से शेयरों के हेरफेर और अकाउंट की धोखाधड़ी में शामिल है। इसके अलावा रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि मॉरीशस से लेकर संयुक्त अरब अमीरात तक टैक्स हेवन देशों में  अडानी परिवार की कई मुखौटा कंपनिया मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल मनी लांड्रिंग के लिए किया जाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बड़े पैमाने पर शेयरों को गिरवी रखकर कर्ज लिया गया। इस रिपोर्ट के आते ही भारतीय शेयर मार्केट में भूचाल आ गया और अडानी समूह के शेयर लुढ़क कर काफी नीचे आ गए।

अब कितनी है अडानी की संपत्ति

इस साल की शुरुआत से अब तक गौतम अडानी करीब 81 अरब डॉलर की संपत्ति गवां चुके हैं। अडानी की नेटवर्थ गिरते-गिरते अब 35.3 अरब डॉलर रह गई है। गौतम अडानी के लिए अर्श से फर्श का सफर सिर्फ कुछ महीनों की ही रहा है। सिर्फ एक साल पहले तक अडानी की संपत्ति  150 अरब डॉलर की थी जो अब 35 तक पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ भारत के एक और कारोबारी मुकेश अंबानी  84.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ टॉप-10 अमीरों में आठवें नंबर पर काबिज हैं।

बता दें कि हाल ही में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अपने नतीजे जारी करते हुए अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने बताया था कि कंपनी ने दिसंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। पेश की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 820 करोड़ रुपये रहा। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मिले लाभ की रिपोर्ट का असर अडानी समूह के शेयरों पर भी देखने को मिला। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद जो शेयर एक ही दिन में 35 प्रतिशत नीचे आ गए थे वह मंगलवार, 14 फरवरी की रिपोर्ट के बाद 4 फीसदी उपर चढ़ गए थे। हालांकि इसके बाद भी अडानी समूह अभी संकट से उबरता नजर नहीं आ रहा है।

टॅग्स :गौतम अडानीAdani Enterprisesमुकेश अंबानीफोर्ब्सForbes
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारबदरीनाथ और केदारनाथ धाम दर्शन, 10 करोड़ रुपये दान, 100 कमरों के अतिथि गृह का निर्माण, उत्तराखंड पहुंचे रिलायंस इंडस्ट्रीज अध्यक्ष मुकेश अंबानी

कारोबारकौन हैं कैवल्य वोहरा? ₹4,480 करोड़ की संपत्ति वाले जेनरेशन Z के दिग्गज

कारोबारकौन हैं अरविंद श्रीनिवास, आदित पलिचा और कैवल्य वोहरा, अमीर लोगों की सूची में शामिल, आखिर क्या करते हैं युवा उद्यमी

कारोबारTop 100 Richest Indians 2025: ये हैं भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन, आ गई रईस परिवारों की नई लिस्ट

कारोबारगौतम अडानी की कुल संपत्ति एक दिन में ₹299 करोड़ बढ़ी, सेबी द्वारा हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों से क्लीन चिट मिलने के बाद हुआ ऐसा

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार