गतिशक्ति योजना से रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे: गडकरी
By भाषा | Updated: August 31, 2021 19:57 IST2021-08-31T19:57:40+5:302021-08-31T19:57:40+5:30

गतिशक्ति योजना से रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे: गडकरी
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि समग्र और एकीकृत बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बनायी गयी 100 लाख करोड़ रुपये की गतिशक्ति योजना से रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, यह भी कहा कि टोल संग्रह पहले ही कोविड-19 से पहले के स्तर को पार कर चुका है और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) 2025 तक टोल राशि के रूप में लगभग दो लाख करोड़ रुपये जमा करने में सक्षम होगा। गडकरी ने कहा, "हमारी सरकार जल्द ही प्रधानमंत्री की 'गतिशक्ति' योजना का राष्ट्रीय मास्टर प्लान शुरू करने जा रही है। समग्र और एकीकृत बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बनायी गयी 100 लाख करोड़ रुपये से अधिक की इस योजना से रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे।" गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान इस योजना की घोषणा की थी। योजना सितंबर में शुरू हो जाएगी। राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन (एनएमपी) कार्यक्रम में सड़क क्षेत्र का सबसे अधिक 26 प्रतिशत हिस्सा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का एांचागत निवेश ट्रस्ट (इनविट) जारी होने की अग्रिम स्थिति में हैं। यह संस्थागत निवेशकों को लक्ष्य लेकर आगे बढ़ेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।