वित्त मंत्री ने वित्त, कार्पोरेट कार्य मंत्रालय के कर्मचारियों के टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की

By भाषा | Published: April 9, 2021 05:38 PM2021-04-09T17:38:55+5:302021-04-09T17:38:55+5:30

Finance Minister reviews vaccination program of employees of Ministry of Finance, Corporate Affairs | वित्त मंत्री ने वित्त, कार्पोरेट कार्य मंत्रालय के कर्मचारियों के टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की

वित्त मंत्री ने वित्त, कार्पोरेट कार्य मंत्रालय के कर्मचारियों के टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल वित्त एवं कार्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को मंत्रालय के कर्मचारियों के कोविड- 19 टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की और अधिकारियों से खुद और अपने परिवार को टीका लगाने का आग्रह किया।

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, ‘‘वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज वित्त मंत्रालय और कार्पोरेट कार्य मंत्रालय के सभी विभागों के सेक्शन आफीसर से लेकर सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ बातचीत की और इस दौरान पात्र अधिकारियों के बीच टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की।’’

अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने 11 से 14 अप्रैल के बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण उत्सव के प्रधानमंत्री के आह्वान को दोहराया और अधिकारियों से पूरी सख्ती के साथ कोविड-19 सुरक्षा नियमों का पालन करने को कहा। उन्होंने कार्यालय में सभी कर्मचारियों के बीच मास्क पहनने, बार बार हाथ धोने और सेनिटाइज करने तथा शारीरिक स्तर पर दूरी बनाये रखने की हिदायत दी।

कोविड- 19 के सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखते हुये वित्त मंत्री की यह बैठक छह अलग अलग समूहों में हुई। बैठक वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये की गई।

बातचीत के दौरान वित्त मंत्री ने दोनों मंत्रालय में पात्र अधिकारियों, कर्मचारियों को लगाये गये टीकों की संख्या के बारे में भी जानकारी ली। बातचीत के दौरान वित्त मंत्री ने कोविड- 19 टीके के महत्व को रेखांकित किया और अधिकारियों से आग्रह किया कि वह को- विन पोर्टल पर पंजीकरण कराकर जल्द से जल्द टीका लगवायें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Finance Minister reviews vaccination program of employees of Ministry of Finance, Corporate Affairs

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे