दवाओं की मांग से अप्रैल-अक्टूबर में इंदौर सेज से निर्यात 21.73 प्रतिशत बढ़कर 6,715 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: November 17, 2020 17:00 IST2020-11-17T17:00:09+5:302020-11-17T17:00:09+5:30

Exports from Indore SEZ increased by 21.73 percent to Rs 6,715 crore in April-October on demand of medicines | दवाओं की मांग से अप्रैल-अक्टूबर में इंदौर सेज से निर्यात 21.73 प्रतिशत बढ़कर 6,715 करोड़ रुपये पर

दवाओं की मांग से अप्रैल-अक्टूबर में इंदौर सेज से निर्यात 21.73 प्रतिशत बढ़कर 6,715 करोड़ रुपये पर

इंदौर, 17 नवंबर कोविड-19 के प्रकोप के बीच खासकर दवाओं की अंतरराष्ट्रीय मांग में इजाफे के कारण मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर के दौरान इंदौर के विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) से निर्यात में 21.73 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और यह 6,715.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में इस बहुउत्पादीय सेज से 5,516.59 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया था।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक आला अधिकारी ने मंगलवार को "पीटीआई-भाषा" को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस साल अप्रैल से अक्टूबर के बीच इंदौर सेज से हुए निर्यात में करीब 60 प्रतिशत भागीदारी दवाओं की है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान भी इंदौर सेज की फार्मा इकाइयों में लगातार उत्पादन जारी रहा क्योंकि प्रशासन ने इन्हें अत्यावश्यक सेवाओं की श्रेणी में रखा था।

अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इंदौर सेज में फार्मा, पैकेजिंग सामग्री, इंजीनियरिंग, वस्त्र निर्माण और खाद्य प्रसंस्करण समेत अलग-अलग क्षेत्रों के 67 संयंत्र चल रहे हैं। इनमें से 20 इकाइयां अकेले फार्मा क्षेत्र की हैं।

यह सेज हालांकि पड़ोसी धार जिले की औद्योगिक नगरी पीथमपुर में स्थित है लेकिन 1,100 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में फैली इस जगह को आधिकारिक तौर पर "इंदौर सेज" के नाम से ही जाना जाता है।

इस बीच, आलोच्य अवधि के दौरान सूचना तकनीक से जुड़ी सेवाओं की मांग में वृद्धि के चलते सूबे के चार आईटी सेज से सॉफ्टवेयर निर्यात में भी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली। चारों आईटी सेज इंदौर में हैं।

अधिकारी ने बताया कि अप्रैल से अक्टूबर के दौरान टीसीएस सेज से 278.97 करोड़ रुपये, क्रिस्टल आईटी पार्क सेज से 249.59 करोड़ रुपये, इम्पीटस सेज से 51.63 करोड़ रुपये और इंफोसिस सेज से 35.62 करोड़ रुपये का सॉफ्टवेयर

निर्यात किया गया।

उन्होंने बताया कि चारों आईटी सेज का यह निर्यात पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले क्रमश: 161.72 प्रतिशत, 5.73 प्रतिशत, लगभग 176 प्रतिशत और 222.35 प्रतिशत अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Exports from Indore SEZ increased by 21.73 percent to Rs 6,715 crore in April-October on demand of medicines

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे