कोष की हेराफेरी को लेकर रेलिगेयर के पूर्व सीईओ को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

By भाषा | Updated: December 9, 2021 22:52 IST2021-12-09T22:52:55+5:302021-12-09T22:52:55+5:30

Ex-CEO of Religare sent to judicial custody for misappropriation of funds | कोष की हेराफेरी को लेकर रेलिगेयर के पूर्व सीईओ को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

कोष की हेराफेरी को लेकर रेलिगेयर के पूर्व सीईओ को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर दिल्ली की एक अदालत ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लि. के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कृष्णन सुब्रमण्यन को बृहस्पतिवार को जनता के पैसे की कथित हेराफेरी के आरोप में चार दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह मामला रेलिगेयर फिनवेस्ट लि. (आरएफएल) से जुड़ा है।

सुब्रमण्यन 2017-18 में रेलिगेयर के समूह सीईओ थे। उन्हें दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने आठ दिसंबर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश किया और चार दिन के लिये न्यायिक हिरासत में भेजने का आग्रह किया।

मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार ने पुलिस के आवेदन को स्वीकार करते हुए आरोपी को चार दिन के लिये न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सुब्रमण्यन को अब 13 दिसंबर, 2021 को अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस के अनुसार, आरएफएल के एक प्रतिनिधि मनप्रीत सिंह सूरी ने कंपनी के शीर्ष प्रबंधकों मालविंदर सिंह, शिविंदर सिंह, सुनील गोधवानी और अन्य के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करायी थी। उन्होंने आरोप लगाया गया था कि इन शीर्ष प्रबंधकों का रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों पर पूर्ण नियंत्रण है और इन लोगों ने उसका फायदा उठाकर कमजोर वित्तीय स्थिति वाली कंपनियों को ऋण दिया तथा आरएफएल को खराब वित्तीय स्थिति में पहुंचा दिया।

पुलिस के अनुसार इन कंपनियों ने जानबूझकर भुगतान में चूक की और आरएफएल को 2,397 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ex-CEO of Religare sent to judicial custody for misappropriation of funds

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे