Employees State Insurance Corporation: अप्रैल में ईएसआईसी से जुड़े 17.88 लाख नए अंशधारक, युवाओं के लिए अधिक नौकरियां सृजित, जानें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 20, 2023 11:07 IST2023-06-20T11:06:13+5:302023-06-20T11:07:07+5:30
Employees State Insurance Corporation: ईएसआईसी श्रमिकों के लिए एक सामाजिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य योजना के तौर पर कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) का संचालन करता है।

अप्रैल में युवाओं के लिए अधिक नौकरियां सृजित हुईं।
Employees State Insurance Corporation: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने अप्रैल में 17.88 लाख नए सदस्य जोड़े। नवीनतम आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। श्रम मंत्रालय ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘ईएसआईसी के शुरुआती पेरोल आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल, 2023 के महीने में 17.88 लाख नए कर्मचारी जुड़े हैं।’’
इस महीने में लगभग 30,249 नए प्रतिष्ठान ईएसआईसी के तहत पंजीकृत हुए और उनके कर्मचारी ईएसआईसी के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाए गए। ईएसआईसी श्रमिकों के लिए एक सामाजिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य योजना के तौर पर कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) का संचालन करता है।
यह तीन करोड़ से अधिक बीमित व्यक्तियों के लिए कोष का प्रबंधन करता है। मंत्रालय के मुताबिक, अप्रैल में युवाओं के लिए अधिक नौकरियां सृजित हुईं। इस महीने में शामिल 17.88 लाख नए कर्मचारियों में से 8.37 लाख कर्मचारी 25 वर्ष तक की उम्र के थे। यह कुल नए कर्मचारियों का 47 प्रतिशत है।