लाइव न्यूज़ :

Delhi Budget 2024-25: दिल्ली का बजट इस तारीख होगा पेश, वित्त मंत्री आतिशी ने सदन में बताई ये वजह

By आकाश चौरसिया | Updated: February 15, 2024 13:56 IST

ऐसा माना जा रहा था कि दिल्ली की वित्त मंत्री बजट 17 या 19 फरवरी को पेश कर देंगी, लेकिन गृह मंत्री के अनुमति न मिलने की वजह से इसे टालना पड़ गया। इसे लेकर भाजपा विधायक ने बिना देरी के प्रश्न दागे तो वित्त मंत्री ने जवाब में कहा कि वो आरोप नहीं लगा रही है, बल्कि इसके पीछे उन्हीं कहीं न कहीं कमी रही और जल्द ही बजट को सदन में पेश किया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली विधानसभा में आज से बजट सत्र शुरू हुआसत्र की शुरुआत दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के अभिभाषण से हुईलेकिन, अनुमति न मिल पाने के कारण वित्त मंत्री ने बताया कि इस तारीख को बजट करेंगी

Delhi Budget 2024-25: दिल्ली विधानसभा में आज से बजट सत्र शुरू हुआ और सत्र की शुरुआत दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के अभिभाषण से हुई। लेकिन जोर दार हंगामे के बीच सदन को एक घंटे के बाद स्थगित करना पड़ा। इस बीच बड़ी बात ये सामने आई कि वित्त मंत्री आतिशी ने सदन में बताया कि बजट पर गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद ही वो आने वाली 25 फरवरी को पेश कर पाएंगी। इसे देखते हुए विधानसभा का सत्र जो पहले 21 फरवरी तक समाप्त होना था, उसे आगे 1 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।

सदन में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के बाद ही सदन में आप विधायकों का हंगामा शुरू हो गया। लेकिन, उन्हें किसी तरह एलजी ने शांत कराया और दिल्ली के विकास के बारे में बताया। उनके अभिभाषण के बीच आप विधायकों के हंगामे की वजह से इसे 9 बार रोकना पड़ा।  

ऐसा माना जा रहा था कि दिल्ली की वित्त मंत्री बजट 17 या 19 फरवरी को पेश कर देंगी, लेकिन गृह मंत्री के अनुमति न मिलने की वजह से इसे टालना पड़ गया। इसे लेकर भाजपा विधायक ने बिना देरी के प्रश्न दागे तो वित्त मंत्री ने जवाब में कहा कि वो आरोप नहीं लगा रही है, बल्कि इसके पीछे उन्हीं कहीं न कहीं कमी रही और जल्द ही बजट को सदन में पेश किया जाएगा। जब वित्त मंत्री ने ये सभी बातों को सामने रखा तो स्पीकर राम निवास गोयल ने बजट सत्र की तारीख को 1 मार्च तक बढ़ा दिया। हर बार की तरह दिल्ली सरकार की ओर से आउटकम बजट पेश किया जाएगा। दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी आप सरकार का 10वां बजट पेश करेंगी।

इस बार भी पिछले बजट की तरह आप सरकार शिक्षा, पर्यटन, पर्यावरण, जलापूर्ति, परिवहन, स्वास्थ्य और सीवरेज सिस्टम और इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस करने जा रही है। आप सरकार इस बार दिल्ली को एक धरोहर और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है। दूसरी ओर इलेक्ट्रिक बसों के साथ ई-वाहन को भी प्रोत्साहित करने की योजना बना रही है। 

दिल्ली सरकार ने पिछले वित्त-वर्ष 2023-24 में करीब 78,800 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। इसमें मुख्य बिंदु सड़कों के सौंदर्यीकरण, फ्लाईओवर, ई-बसें, डिपो का इलेक्ट्रिफिकेशन, बस शेल्टर से जुड़ी योजनाओं पर ज्यादा जोर दिया था। 

आउटकम बजटआउटकम बजट का उद्देश्य वित्तीय बजट और परफॉर्मेंस बजट के बीच संतुलित स्थापित करना और न केवल मध्यवर्ती भौतिक आउटपुट बल्कि परिणामों को भी ट्रैक करना है।

टॅग्स :दिल्लीDelhi Assemblyअरविंद केजरीवालआतिशी मार्लेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारतPutin visit India: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, SWAT टीमें और पुलिस की तैनाती

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी