इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा के लिए सम्मेलन

By भाषा | Updated: December 1, 2021 18:59 IST2021-12-01T18:59:17+5:302021-12-01T18:59:17+5:30

Conference to discuss ways to promote electric vehicles | इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा के लिए सम्मेलन

इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा के लिए सम्मेलन

नयी दिल्ली, एक दिसंबर भारी उद्योग मंत्रालय देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और निवेश आकर्षित करने के तरीकों पर विचार-विमर्श के लिये सम्मेलन आयोजित करेगा।

एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि सम्मेलन चार दिसंबर को गोवा में होगा। इसमें भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, विभिन्न राज्यों के परिवहन मंत्री, शीर्ष अधिकारी और मोटर वाहन उद्योग के प्रमुख शामिल होंगे।

भारी उद्योग मंत्रालय इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को बढ़ावा देने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘परिवहन मंत्री और राज्यों के मुख्य सचिवों/वरिष्ठ अधिकारियों, मोटर वाहन क्षेत्र के अग्रणी लोग, स्टार्ट-अप और तकनीकी विशेषज्ञों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।’’

उन्होंने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और इलेक्ट्रिक वाहनों, बैटरी और उच्च तकनीक वाले ऑटोमोटिव उपकरणों के निर्माण में निवेश आकर्षित करने के लिए रणनीति बनाने के इरादे से हितधारकों को एक साथ लाने को लेकर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Conference to discuss ways to promote electric vehicles

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे