प्रत्येक गैर-कार्यकारी कर्मचारी को 72,500 रुपपे का प्रदर्शन प्रोत्साहन देगी कोल इंडिया

By भाषा | Updated: October 5, 2021 20:41 IST2021-10-05T20:41:29+5:302021-10-05T20:41:29+5:30

Coal India to give performance incentive of Rs 72,500 to each non-executive employee | प्रत्येक गैर-कार्यकारी कर्मचारी को 72,500 रुपपे का प्रदर्शन प्रोत्साहन देगी कोल इंडिया

प्रत्येक गैर-कार्यकारी कर्मचारी को 72,500 रुपपे का प्रदर्शन प्रोत्साहन देगी कोल इंडिया

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अपने सभी गैर-कार्यकारी कैडर श्रमबल के लिए प्रति कर्मचारी 72,500 रुपये का प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन (रिवॉर्ड) देने की घोषणा की है।

महारत्न कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि प्रदर्शन आधारित रिवॉर्ड (पीएलआर) का भुगतान 11 अक्टूबर, 2021 तक या उससे पहले किया जाएगा।

कंपनी ने कहा, ‘‘कोल इंडिया और उसकी अनुषंगी सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लि. (एससीसीएल) के गैर-कार्यकारी कैडर कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 72,500 रुपये का पीएलआर मिलेगा।’’

यह फैसला सोमवार को हुई सेंट्रल ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों तथा कोल इंडिया और एससीसीएल के प्रबंधन के बीच द्विपक्षीय बैठक में किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coal India to give performance incentive of Rs 72,500 to each non-executive employee

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे