Budget 2025: बजट दिन बाजार में बहार?, सेंसेक्स 180 अंक चढ़कर 77,637.01 पर, निफ्टी भी बमबम

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 1, 2025 10:12 IST2025-02-01T10:12:21+5:302025-02-01T10:12:59+5:30

Budget 2025 LIVE: टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में रहे।

Budget 2025 LIVE Market budget day Sensex 180 pts ahead at 77700 before Budget Mid, Smallcap skts gain Nifty also bomb | Budget 2025: बजट दिन बाजार में बहार?, सेंसेक्स 180 अंक चढ़कर 77,637.01 पर, निफ्टी भी बमबम

file photo

Highlightsअल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में शनिवार को छुट्टियों की वजह से बंद रहे।

Budget 2025 LIVE: बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 आज बजट 2025 पेश होने से पहले शनिवार, 1 फरवरी को बढ़त के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स 180 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 77,608.84 पर था, और निफ्टी 50 37.35 अंक या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,545.75 पर था। 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स पर आधे शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सन फार्मा (2.26 प्रतिशत ऊपर) ने किया, उसके बाद अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, ज़ोमैटो और एनटीपीसी ने बढ़त हासिल की। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से आईटीसी होटल्स, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों में शनिवार को छुट्टियों की वजह से बंद रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.76 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,188.99 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Web Title: Budget 2025 LIVE Market budget day Sensex 180 pts ahead at 77700 before Budget Mid, Smallcap skts gain Nifty also bomb

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे