लाइव न्यूज़ :

नौकरी छोड़ शुरू किया बिजनेस: करोड़ों का टर्नओवर, महिलाओं को दे रहे रोजगार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 31, 2023 15:54 IST

अजय अजमेरा की सूरत बेस्ड कम्पनी अजमेरा फैशन आज लाखों कपड़ा व्यापारियों की चहेती कम्पनी बन चुकी है। यह दुनिया भर के तीस से अधिक देशों में कारोबार कर रही है।

Open in App

लगभग 30 साल पहले एक नौजवान ने सीकर की गलियों से निकल कर सूरत के भीड़-भाड़ वाले कपड़ा बाज़ार में कदम रखा था। उसने लगभग 20 साल तक टेक्सटाइल इंडस्ट्री में नौकरी की और इसके बाद 2011 में शुरू की अपनी खुद की टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी जो आज सूरत की सबसे बड़ी वस्त्र निर्माता कम्पनी बन चुकी है।

हम बात कर रहे हैं टेक्सटाइल किंग अजय अजमेरा की जिनकी सूरत बेस्ड कम्पनी अजमेरा फैशन आज लाखों कपड़ा व्यापारियों की चहेती कम्पनी बन चुकी है और करोड़ों रुपये के टर्नओवर के साथ दुनियाभर के तीस से अधिक देशों में कारोबार कर रही है। 

किसी के लिए भी नौकरी छोड़ने का निर्णय लेना आसान नहीं होता, वो भी तब जब आप एक अच्छा ख़ासा करियर बना चुके हों और आपकी सैलरी 2 लाख रु प्रति माह पहुँच चुकी हो। 

इसपर अजय अजमेरा कहते हैं, “नौकरी ने मुझे अनुभव के साथ-साथ बहुत कुछ दिया है जिसके लिये मैं अपने सभी एम्पलॉयर का आभारी हूँ। लेकिन इंडस्ट्री में रहते हुए मैंने अनुभव किया कि यहाँ कि वर्किंग कुछ ऐसी है जिससे छोटे दुकानदार और रिटेलर्स को प्रॉफिट कम हो रहा है। दरअसल, वस्त्र निर्माता ऐसे लोगों को सीधा माल ना देकर सिर्फ बड़े-बड़े होलसेलर और ट्रेडर्स को ही माल देते थे। ये लोग अपना मार्जिन जोड़ कर आगे रिटेलर्स को माल देते थे। लेकिन मेरी सोच थी कि क्यों न छोटे दुकानदारों को भी सीधा फैक्ट्री रेट पर माल उपलब्ध कराया जाए। और इसी सोच को हकीकत बनाने के लिए मैंने अजमेरा फैशन की शुरुआत की।”

आज अजमेरा फैशन टेक्सटाइल इंडस्ट्री का एक बड़ा प्लेयर है लेकिन 2014 में एक ऐसा समय भी आया था जब कम्पनी को भारी नुकसान उठाना पड़ा था और इसके बंद होने तक की नौबत आ गई थी। लेकिन तारीफ़ करनी होगी अजय अजमेरा जी की जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारी और अथक परिश्रम से अजमेरा फैशन को दोबारा खड़ा किया। 

कर्मचारियों की बात करें तो मौजूदा समय में अजमेरा फैशन में 400 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं। जिनमे बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। दरअसल, प्रारंभ से ही कम्पनी महिला सशक्तिकरण को सपोर्ट करती रही है। नौकरी देने के अलावा अजमेरा फैशन ने आर्थिक रूप से कमजोर लगभग 10,000 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में पूरा सहयोग दिया है जिसके लिए कम्पनी के फाउंडर & सीईओ अजय अजमेरा जी को “चैंपियंस ऑफ़ चेंज अवार्ड” से सम्मानित भी किया गया है। 

ऐसी ही एक लाभार्थी श्रीमती रमावती देवी जी का कहना है, “अजमेरा फैशन के लोगों ने हमें घर से ही साड़ियों का बिजनेस करने के लिए प्रेरित किया और हर एक चीज विस्तार से समझाई। बहुत थोड़ी सी पूँजी में माल उपलब्ध करा के बिजनेस शुरू करवाया और पूरी मदद की। आज हम आत्मनिर्भर बन कर बहुत खुश हैं।”

कम समय में अजमेरा फैशन को मिली इस बड़ी सफलता के पीछे कई कारण हैं। रिटेलर्स को डायरेक्टली माल उपलब्ध करनाने के अलावा भी इस मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी ने कई ऐसी चीजें की जो इसे भीड़ से अलग खड़ा करती हैं। एक B2B कम्पनी होने के बावजूद अजमेरा फैशन ने सोशल मीडिया मार्केटिंग को अपनी ताकात बनाया और आज विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसके 5 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। अकेले अजमेरा फैशन यूट्यूब चैनल (हिंदी) पर लगभग ढाई करोड़ पेज व्यूज हैं। इसके अलावा कम्पनी अपने ग्राहकों को सपोर्ट करने के लिए अलग से एक ऑनलाइन कस्टमर सपोर्ट सेण्टर चलाती है जिससे कपड़ा व्यापारियों को अजमेरा फैशन से माल लेने में काफी सहूलियत मिलती है। 

 टेक्सटाइल इंडस्ट्री कर हर बड़ा अवार्ड जीत चुकी इस कम्पनी की सफलता पर अजय अजमेरा का कहना है, “इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है। जब आप सही सोच के साथ दूसरों की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करते हैं तो ईश्वर भी आपकी मदद करता है। हमने जो भी उपलब्धि हासिल की है उसके लिए हम अजमेरा फैशन से जुड़े हर एक कपड़ा व्यापारी को धन्यवाद देते हैं और अपना आभार प्रकट करते हैं।”

टॅग्स :Surat
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: एमपी के एक प्रवासी मजदूर को सूरत में पीटा गया, चाकू की नोक पर पैर चाटने पर किया गया मजबूर

कारोबारसूरत रेलवे स्टेशनः ट्रेन में चढ़ने के लिए 1.5 किमी तक लंबी कतार, दिवाली और छठ पर 75 जोड़ी विशेष रेलगाड़ियां, 2,400 से अधिक चक्कर

क्राइम अलर्टजौनपुर से सूरत जाकर चला रहा ऑटोरिक्शा, ब्रह्मपुर से नौकरी की तलाश में सूरत पहुंची लड़की, लालच देकर घर लाया और 8 माह तक किया रेप!

क्राइम अलर्टVIDEO: सड़क पर गुजर रही थी गाड़ियां, अचानक ट्रक के नीचे कूदा शख्स; हुई दर्दनाक मौत

ज़रा हटकेसूरतः 23 वर्षीय महिला शिक्षिका ने अपने 11-वर्षीय छात्र का अपहरण कर 4 राज्यों की लंबी यात्रा पर निकल पड़े, पुलिस ने 390 किलोमीटर दूर ऐसे धर दबोचा

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?