टाटा संस की हिस्सेदारी वाली एयरलाइंस एयर एशिया इंडिया ने एकबार फिर धमाकेदार ऑफर लाया है, जो यात्रियों के चेहरे पर खुशी लाने वाला है। एयर एशिया ने जानकारी दी है कि वह देश के सात शहरों तक 99 रुपये के शुरुआती किराये पर टिकट उपलब्ध करवा रहा है।
कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि डायनैमिक प्राइसिंग के तहत प्रोमोशनल फेयर्स 99 रुपये से शुरू हो रहे हैं। इन शहरों में बेंगलुरू, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकता, नई दिल्ली, पुणे और रांची शामिल है। ये डिस्काउंट यात्रियों को एयर एशिया के सारे नेटवर्क- एयर एशिया इंडिया, एयर एशिया बरहद, थाई एयर एशिया, एयर एशिया एक्स और इंडोनेशिया एयर एशिया एक्स पर भी उपलब्ध रहेगा। कंपनी ने यह भी बताया है कि इस छूट का लाभ एयर एशिया की वेबासाइट और एप से टिकट बुक करने पर ही उठाया जा सकता है।
30 मिलियन डॉलर के इस साझा वेंचर में, टाटा संस लिमिटेड के पास 51 फीसद इक्विटी स्टेक है और मलेशिया की एयर एशिया इंवेस्टमेंट लिमिटेड के पास 49 फीसद की हिस्सेदारी है। इसके अलावा एयर एशिया उन लोगों के लिए भी ऑफर ला चुकी है, जो विदेश की यात्रा पर जाना चाहते हैं। इसके तहत एयरलाइन महज 1499 रुपये के बेस फेयर में टिकट बुक करने का मौका दे रही है। इस ऑफर में एशिया पैसिफिक के 10 शहर शामिल किए गए हैं। इसके तहत आप ऑकलैंड, बाली, बैंकॉक, कुआलालंपुर, मेलबर्न समेत सिंगापुर और सिडनी के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।