नयी दिल्ली, 15 दिसंबर सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के अखिल भारतीय संघ (एआईसीए) ने बुधवार को सरकार से कच्चे माल की कीमतों में कमी के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।
संघ ने 20 दिसंबर को देशभर के सभी उद्योगों द्वारा एक दिन के लिए काम बंद करने और संबंधित जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एक घंटे का शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की भी घोषणा की है, ताकि कच्चे माल की कीमतों को अप्रैल, 2021 के स्तर पर लाने के लिए सरकारी हस्तक्षेप की मांग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संज्ञान में लाया जा सके।
संघ ने दावा किया कि लाखों एमएसएमई द्वारा पूरे भारत में एक दिन के लिए काम बंद करने से 25,000 करोड़ रुपये के उत्पादन का नुकसान होगा।
एमएसएमई का सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 30 प्रतिशत और निर्यात में 48 प्रतिशत का योगदान है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।