लाइव न्यूज़ :

अमेरिका के बाद इन 9 देशों के पास है इतना सोना, जानें सूची में भारत का क्या है स्थान

By आकाश चौरसिया | Updated: January 18, 2024 13:32 IST

वैश्विक संस्था के अनुसार अमेरिका के पास सबसे ज्यादा सोने के भंडार वाले रिजर्व हैं। इस बात की जानकारी विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) ने अपना अनुमान साझा किया है। फोर्ब्स रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के पास 8,133.46 टन गोल्ड रिजर्व मौजूद है, जिसकी कुल कीमत $489,133 मिलियन है।

Open in App
ठळक मुद्देफोर्ब्स रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के पास 8,133.46 टन गोल्ड रिजर्व मौजूदभारत भी शीर्ष 10 में शामिल रूस अपने रिजर्व को बढ़ाने के लिए कर रहा है संघर्ष

नई दिल्ली: विश्व भर में अमेरिका के पास सबसे ज्यादा सोने के भंडार वाले रिजर्व हैं। इस बात की जानकारी विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) ने अपना अनुमान साझा किया है। फोर्ब्स रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के पास 8,133.46 टन गोल्ड रिजर्व मौजूद है, जिसकी कुल कीमत $489,133 मिलियन है।

जबकि, इस क्रम में जर्मनी का दूसरा स्थान है और उसके पास 3,352 टन सोना मौजूद है। फिर इटली और रूस ने क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर है। वहीं, डब्ल्यूजीसी ने बताया कि भारत के पास कुल 2,191.53 टन सोना मौजूद है, जिसकी कुल कीमत 131,795 मिलियन डॉलर है। 

क्यों कोई देश करता है गोल्ड रिजर्व?गोल्ड रिजर्व करने के कारण ये हैं कि किसी भी देश की स्थिरता और उसकी मुद्री को मजबूती और सक्षमता बनाने में अहम रोल निभा सकती है। कुछ देश इस ओर अब देख रहे हैं कि वो भी इस तरह गोल्ड रिजर्व करें और उनकी देश में मुद्रा की स्थिरता बनी रहे।

एक और कारण यह है कि देशों द्वारा स्वर्ण भंडार बनाए रखने का एक अन्य कारण विविधीकरण है। राष्ट्र अपने समग्र पोर्टफोलियो में विविधता ला सकते हैं और अन्य परिसंपत्तियों के मूल्य में उतार-चढ़ाव से जुड़े जोखिमों को कम कर सकते हैं।

इसके साथ ही ये भी एक बड़ा कारण है कि यूएस डॉलर जैसे-जैसे घटता है, वैसे ही गोल्ड की कीमतों में उछाल आता है। इस कारण केंद्रीय फेडरल बैंक मार्केट में तरलता बनाए रखने के लिए इस तरह की बचत को अच्छा मानता है। 

पश्चिमी देशों की पाबंदी से दूर होना चाहता है रूस रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने कहा है कि वह इस बात पर गौर कर रहा है कि क्या उसके जमे हुए सोने के भंडार, जो रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण के बाद लिया गया था। इसका इस्तेमाल विकासशील देशों की मदद के लिए जलवायु क्षति कोष के वित्तपोषण के लिए किया जा सकता है।

ऐसा माना जा रहा है कि रूस ये कदम सिर्फ ऐसा कदम इसलिए उठा रहा है क्योंकि उसे पश्चिमी देश उसपर लगी पाबंदी को हटा दें। रूस के जलवायु दूत ने कॉप-28 शिखर सम्मेलन में कहा कि इस कदम से जलवायु परिवर्तन से निपटने में विकसित और विकासशील देशों के बीच अंतर को कम करने में मदद मिलेगी।

ये रही इन 10 देशों की सूची जिनके पास सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व-

टॅग्स :बिजनेससोने का भावअमेरिकाजर्मनीइटलीरूसभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन