लाइव न्यूज़ :

अडानी समूह ने मेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के डेवलपमेंट फीस में 100 रुपये की वृद्धि की मांग की

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 22, 2022 16:56 IST

अडानी समूह ने भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण से मांग की है कि मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के विकास गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए घरेलू यात्रियों से उपयोगकर्ता विकास शुल्क (यूडीएफ) के मद में 100 रुपये अतरिक्त वृद्धि की जाए।

Open in App
ठळक मुद्देअडानी समूह ने मंगलुरु हवाईअड्डे के विकास गतिविधियों का हवाला देते हुए यूडीएफ बढ़ाने मांग कीअडानी समूह ने हवाई अड्डे पर आगमन और प्रस्थान वाले यात्रियों पर 100 रुपये यूडीएफ बढ़ाने की हैभारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण अडानी समूह की इस मांग पर विचार कर रहा है

मेंगलुरु: अडानी समूह ने अपने स्वामित्व वाले मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के विकास गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए घरेलू यात्रियों से उपयोगकर्ता विकास शुल्क (यूडीएफ) के मद में 100 रुपये अतरिक्त वृद्धि की मांग की है। अडानी समूह की मांग है कि इसे हवाई अड्डे पर आगमन और प्रस्थान करने वाले यात्रियों पर समान रूप से लगाया जाए।

जानकारी के मुताबिक हवाईअड्डे ने अपनी नवीनतम टैरिफ फाइलिंग में इस अक्टूबर से घरेलू यात्रियों पर 250 रुपये का यूडीएफ लगाने की मांग की है जिसे 31 मार्च 2026 तक बढ़ाकर 725 रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है।

बताया जा रहा है कि भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण ने 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च, 2026 की अवधि के लिए मंगलुरु हवाई अड्डे के लिए टैरिफ को तय करने जा रही है। इसके तहत अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 525 रुपये का यूडीएफ लगाने और इसे मार्च 2026 तक बढ़ाकर 1,200 रुपये करने की लक्ष्य रखा गया है।

यदि भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण अडानी समूह की मांग से सहमत होता है तो मेंगलुरु हवाई अड्डे से प्रत्येक प्रस्थान और आगमन करने वाले यात्रियों के हवाई अड्डा उपयोगकर्ता के तौर पर शुल्क में 100 रुपये का इजाफा किया जाएगा।

वर्तमान में मेंगलुरु हवाई अड्डे पर घरेलू यात्रियों के लिए 150 रुपये और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 825 रुपये यूडीएफ लागू है, लेकिन यह शुल्क केवल हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाले यात्रियों पर ही लगाया जाता है। मालूम हो कि अडानी समूह ने बीते 31 अक्टूबर 2020 को कर्नाटक के पोर्ट सिटी मेंगलुरु स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन अपने हाथ में ले लिया था।

अडानी समूह ने भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण को दी गई अपनी फाइलिंग में कहा कि साल 2010 के बाद से कोई टैरिफ रिवीजन नहीं हुआ है। लेकिन एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण की योजना का कार्य चल रही है। इस कारण से टैरिफ को बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता है।

समूह का कहना है कि हवाई अड्डे के रनवे की रीकार्पेटिंग, नए टर्मिनल भवन और कार्गो टर्मिनल के निर्माण योजनाओं पर लगभग 5,200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसलिए उस मद में बढ़ने वाले खर्च की भरपाई के लिए टैरिफ का बढ़ाया जाना आवश्यक है।

इसके साथ ही अडानी समूह ने हवाईअड्डे पर एयरलाइंस के लैंडिंग और पार्किंग शुल्क में वृद्धि की भी मांग की है। भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण ने अडानी समूह के शुल्क वृद्धि प्रस्ताव पर एयरलाइंस, यात्री संघों और बिजनेस जेट ऑपरेटरों से सुझाव मांगा है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :Adani EnterprisesAirports Authority of IndiaMangaluru
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतएयरबस ए320 विमानों में तकनीकी खराबी, इंडिगो-एयर इंडिया समेत इंडियन एयरलाइंस की उड़ानें प्रभावित, जारी हुई एडवाइजरी

भारतFlight Cancellation Refund: इमरजेंसी में फ्लाइट टिकट कैंसिल करने पर मिलेगा रिफंड, जानें कैसे मिलेगा इसका फायदा

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी