लाइव न्यूज़ :

77th Independence Day 2023: अमेरिका-भारत के बीच द्विपक्षीय संबंध पहले से कहीं अधिक मजबूत और व्यापक, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा- तब और भी गहरे हो जाते हैं जब दोनों देश...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 15, 2023 14:54 IST

77th Independence Day 2023: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि दुनिया के सबसे पुराने और बड़े लोकतांत्रिक देशों अमेरिका तथा भारत ने ‘हमारे देशों’ के बीच मजबूत संबंध बनाए हैं जो तब और भी गहरे हो जाते हैं जब दोनों देश खुले, समृद्ध, सुरक्षित, स्थिर और लचीले विश्व के लिए एक साथ मिलकर काम करते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिका-भारत के संबंध पहले के मुकाबले कहीं अधिक गहरे और व्यापक हैं। 77वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है और जिसे हम साथ मिलकर बना रहे हैं।

77th Independence Day 2023: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मंगलवार को भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि अमेरिका-भारत के बीच द्विपक्षीय संबंध पहले से कहीं अधिक मजबूत और व्यापक हैं।

ब्लिंकन ने कहा कि दुनिया के सबसे पुराने और बड़े लोकतांत्रिक देशों अमेरिका तथा भारत ने ‘हमारे देशों’ के बीच मजबूत संबंध बनाए हैं जो तब और भी गहरे हो जाते हैं जब दोनों देश खुले, समृद्ध, सुरक्षित, स्थिर और लचीले विश्व के लिए एक साथ मिलकर काम करते हैं।

उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर अमेरिकी लोगों की तरफ से भारतीयों को ‘‘शुभकामनाएं’’ देते हुए कहा, ‘‘हम अपने लोगों की शांति एवं समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए सबसे गंभीर वैश्विक चुनौतियों से निपटने के वास्ते अपनी साझा प्रतिबद्धता जताते हैं।’’ ब्लिंकन ने एक बयान में कहा, ‘‘बीते साल ने दिखाया है कि अमेरिका-भारत के संबंध पहले के मुकाबले कहीं अधिक गहरे और व्यापक हैं।’’

उन्होंने कहा कि वह 77वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘इस महत्वपूर्ण दिन पर हम अपनी रणनीतिक भागीदारी की गहरायी पर विचार करते हैं और हम भारतीय लोगों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मनाते हैं जो उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है और जिसे हम साथ मिलकर बना रहे हैं।’’

भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सप्ताहांत में हजारों भारतीय-अमेरिकियों ने अपने घरों के बाहर और बोस्टन, जर्सी सिटी तथा शिकागो जैसे कई शहरों में तिरंगा फहराया तथा परेड एवं सांस्कृतिक रैलियां निकालीं। मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने 15 अगस्त 2023 को राज्य में ‘‘भारत दिवस’’ घोषित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय-अमेरिकियों के योगदान और विरासत ने एक बेहतर राष्ट्र तथा राज्य बनाने में अहम भूमिका निभायी है।’’ बोस्टन के मेयर ने भी 15 अगस्त को ‘‘भारत स्वतंत्रता दिवस’’ घोषित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय समुदाय अपनी समृद्ध आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को शामिल कर बोस्टन की जातीय विविधता में अहम भूमिका निभाता है।

बोस्टन हार्बर में ‘एफआईए न्यू इंग्लैंड’ द्वारा आयोजित भारत के स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए हजारों भारतीय एकत्रित हुए। अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी नागरिकों की मौजूदगी में मंगलवार को ‘इंडिया हाउस’ में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। शिकागो, ह्यूस्टन, सैन फ्रांसिस्को और अटलांटा में भारतीय वाणिज्यदूतावास में विभिन्न राजनयिक मिशन के प्रमुख तिरंगा फहराएंगे। 

टॅग्स :अमेरिकादिल्लीजो बाइडननरेंद्र मोदीस्वतंत्रता दिवस
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी