जनवरी में पेश किया जा सकता है 5जी परीक्षण मंच: दूरसंचार सचिव

By भाषा | Updated: December 9, 2021 22:09 IST2021-12-09T22:09:51+5:302021-12-09T22:09:51+5:30

5G trial platform may be introduced in January: Telecom Secretary | जनवरी में पेश किया जा सकता है 5जी परीक्षण मंच: दूरसंचार सचिव

जनवरी में पेश किया जा सकता है 5जी परीक्षण मंच: दूरसंचार सचिव

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर सरकार 5जी परीक्षण मंच (टेस्टबेड) जनवरी की शुरूआत में पेश करने की योजना बना रही है। इससे लघु एवं मझोले उद्यम तथा उद्योग से जुड़ी अन्य कंपनियां मंच पर अपने समाधानों का परीक्षण कर सकेंगी।

दूरसंचार विभाग के शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। विभाग ने मार्च 2018 में 224 करोड़ रुपये की लागत से एक स्वदेशी 5जी परीक्षण मंच स्थापित करने के लिये विभिन्न संस्थानों के सहयोग वाली परियोजना को मंजूरी दी थी। इस पहल का मकसद 5जी स्वदेशी प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना था।

परीक्षण मंच एक विशिष्ट परिवेश होता है। इसमें उत्पाद या सेवा के परीक्षण को लेकर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, परिचालन प्रणाली और नेटवर्क संरचना जैसे पहलू शामिल होते हैं।

दूरसंचार विभाग के सचिव के राजारमण ने 'इंडिया मोबाइल कांग्रेस' में कहा, ‘‘हमने हाल के दिनों में 5जी परीक्षण को लेकर मंच स्थापित करने का प्रयास किया है। हमें उम्मीद है कि जनवरी की शुरुआत में इस 5जी परीक्षण मंच को क्रियान्वित किया जाएगा। यह एसएमई और अन्य संबंधित उद्योगों को एक कार्यशील मंच पर अपने समाधानों का परीक्षण करने का अवसर देगा।’’

सहयोगी संस्थानों में आईआईटी मद्रास, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी कानपुर, बेंगलुरु स्थित इंडिन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस आदि शामिल हैं।

फिलहाल दूरसंचार विभाग ने 5जी परीक्षणों के लिए भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और एमटीएनएल को स्पेक्ट्रम आवंटित किया है। विदेशी कंपनियां एरिक्सन, नोकिया, सैमसंग और मावेनिर भी 5जी परीक्षणों में दूरसंचार परिचालकों के साथ जुड़ी हुई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 5G trial platform may be introduced in January: Telecom Secretary

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे