रबी फसलों की 44 प्रतिशत कटाई हो चुकी है:सरकार

By भाषा | Updated: March 19, 2021 21:50 IST2021-03-19T21:50:38+5:302021-03-19T21:50:38+5:30

44% of rabi crops have been harvested: Government | रबी फसलों की 44 प्रतिशत कटाई हो चुकी है:सरकार

रबी फसलों की 44 प्रतिशत कटाई हो चुकी है:सरकार

नयी दिल्ली, 19 मार्च कृषि मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, अब तक 44 प्रतिशत रबी फसलों की कटाई का काम पूरा हो गया है।वर्ष 2020-21 के रबी मौसम में कुल 697 लाख हेक्टेयर में बुवाई की गयी थी।

रबी (सर्दियों) की बुवाई अक्टूबर से और कटाई मार्च से शुरू होती है।गेहूं मुख्य रबी फसलों में प्रमुख है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, गेहूं की 64.96 लाख हेक्टेयर में कटाई हो चुकी है यह इसके कुल 315.77 लाख हेक्टेयर के अनुमानित रकबे का 21 प्रतिशत है।

चना के कुल 158.09 लाख हेक्टेयर रकबे का 67 प्रतिशत (106.07 लाख हेक्टेयर) की कटाई हो चुकी है।

मंत्रालय ने कहा कि दलहनी फसलें अच्छी स्थिति में हैं।

तिलहन के मामले में, सत्र के दौरान तिलहन फसल की कुल अनुमानित 80.01 लाख हेक्टेयर के रकबे में से 72.71 प्रतिशत हिस्से में कटाई पूरी हो चुकी है ।

ज्वार जैसे मोटे अनाज की फसलों की कटाई 49.22 लाख हेक्टेयर के कुल रकबे के 64 प्रतिशत हिस्से में पूरी हो गई है। हालांकि मंत्रालय ने कहा कि जौ की कटाई शुरू नहीं हुई है।

गन्ने की 76 प्रतिशत कटाई हो चुकी है। 2020-21 के रबी सत्र में लगभग 48.51 लाख हेक्टेयर गन्ने की खेती होने का अनुमान है।

खरीफ (गर्मियों) की मुख्य फसल,धान की रोपाई इस बार अब तक पिछले साल के मुकाबले 18 प्रतिशत बढ़कर 35.05 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गयी है।

खरीफ की फसलों की बुवाई भी छोटे स्तर पर शुरू हो गई है।

वर्ष 2021-22 के खरीफ सत्र में अब तक 50.90 लाख हेक्टेयर में बोया गया है।

आम तौर पर, खरीफ फसलों की बुवाई जून में दक्षिण पश्चिम मानसून की शुरुआत के साथ होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 44% of rabi crops have been harvested: Government

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे