साल 2011 में आई फिल्म जिंदगी ना मिलेगा दोबारा को आज आठ साल पूरे हो गए हैं। ना जाने कितनों की जिंदगी को बदलने वाली इस फिल्म को देखकर आपने भी ना जाने कितनी बार ये सोचा होगा कि जॉब से कुछ देर ब्रेक लेकर किसी वेकेशन पर चला जाए।
वहीं इस फिल्म के आठ साल पूरे होने पर एक्टर अभय देओल ने जोया अख्तर को खास तरह से थैंक्स कहा है। अभय ने जोया अख्तर को टैग करते हुए लिखा, 'इस फिल्म को बने आठ साल हो गए। ये एक ऐसी फिल्म है जिसे देखने के बाद लोग मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा की फिल्म देखकर वेकेशन पर गए या अपने पुराने दोस्तों संग बैठकर अपने रिश्ते ठीक किए। इस फिल्म ने लोगों को उनके सपने पूरा करने की प्रेरणा दी है। मैं इससे ज्याद कुछ नहीं मांग सकता। तुम्हारे साथ काम करना मेरा सौभाग्य था जोया अख्तर।'
जिंदगी ना मिलेगी फिल्म एक ऐसी फिल्म थी जिसने ना जाने कितनी लोगों की सोच बदल दी। लोगों को काम से कुछ समय निकालकर जीना सिखाती है। लोगों को देशभर ट्रैवेल करने के गोल्स दिए। फिल्म में ना सिर्फ एक्टर्स की तारीफ हुई बल्कि जोया के डायरेक्शन के लिए कई अवॉर्ड्स भी जिताए। फिल्म के पुराने दिनों को याद करके अभय इमोशन हो गए।
बता दें इस शानदार फिल्म को जोया अख्तर और रितेश सिधवानी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में ऋतिक रोशन, अभय देओल, फरहान अख्तरऔर कैटरीना कैफ नजर आई थीं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने पहली बार अपनी आवाज में कोई गाना गाया है।