लाइव न्यूज़ :

जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने पर BJP और शिवसेना ने उठाए सवाल, कांग्रेस पर कसा तंज

By मेघना वर्मा | Updated: July 1, 2019 13:42 IST

रिसेंटली जायरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने अपने दिल की बातें लिखी हैं। जायरा ने फेसबुक पर पोस्ट किया और लिखा कि पांच साल पहले उन्होंने फिल्मों में आने का जो निर्णय लिया था उससे उनकी पूरी जिंदगी बदल गई थी।

Open in App
ठळक मुद्देजायरा वसीम ने रिसेंटली अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा कि वो अब बॉलीवुड से संन्यास ले रही हैं। उनके इस फैसले से सिनेमा जगत के साथ उनके फैंस भी सकते में हैं।

दंगल फिल्म से अपनी एक्टिंग का जलवा बिखरने वाली जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के फैसले पर उनके फैंस और बॉलीवुड के रिएक्शन के बाद अब राजनीति की दुनिया से भी रिएक्शन्स आने लगे हैं। जायरा के इस फैसले को लेकर बीजेपी, शिवसेना और कांग्रेस में भी झड़प होना शुरू हो गई है। 

दरअसल जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जायरा के इस फैसले पर अपना रिएक्शन दिया था। उन्होंने कहा था कि हम कौन होते हैं जायरा की जिंदगी के फैसलों पर सवाल उठाने वाले। उनके इसी ट्वीट के बाद से राजनीतिक घमासान लगातार बनी हुई है। 

शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने जायरका के इस फैसले में कुछ चीजों से आपत्ती जताई है। प्रियंका ने ट्वीट करके कहा कि यदि आपकी आस्था आपको आकर्षित कर रही है तो आप इसका पालन करें मगर प्लीज धर्म को आधार बनाकर अपने करियर का फैसला ना करें। 

अगले ट्वीट में प्रियंका ने कहा, 'हिंदी सिनेमा में ऐसी आस्था के लोगों की सफलता के कई कीर्तिमान गढ़े हैं, क्या उन्हें पहले धर्म का पता नहीं था? कुछ ने जायका के फैंस उनके इस फैसले को विनोद खन्ना के उस फैसले के साथ बराबरी की है, क्या उन्होंने कहा था कि उनका धर्म उनके करियर के दौरान आडे़ आ रहा है?'

 

 

 

जायरा के बॉलीवुड से संन्यास पर आगे कहा कि उनके इस धारणा से इस चीज को माना जा सकता है कि इस्लमान में सहिष्णुता की जगह नहीं है। कई लोग नुसरत जहां के फतवे से इसकी तुलना कर रहे हैं ये बिल्कुल गलत है। जब से जायरा फिल्मों में शामिल हुई तभीं से वो कश्मीरी हार्ड कट्टरवादियों के निशाने पर हैं। 

भाजपा ने जांच की मांग की

वहीं भाजपा ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी। बीजेपी के लीडर ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता ने जायरा के इस फैसले पर अपनी राय रखी। टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अनिल गुप्ता ने कहा, 'इस मामले में जांच की जरूरत है कि क्या कोई इस युवा कलाकार को धमका रहा है। वो डरी हुई थी। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला इस मामले में अभी तक चुप हैं। ये कश्मीरी कट्टरता है।'

दरअसर रिसेंटली जायरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने अपने दिल की बातें लिखी हैं। जायरा ने फेसबुक पर पोस्ट किया और लिखा कि पांच साल पहले उन्होंने फिल्मों में आने का जो निर्णय लिया था उससे उनकी पूरी जिंदगी बदल गई थी। जायरा के पोस्ट से उनका दर्द साफ झलक रहा है। जायरा ने अपने इस पोस्ट में बताया कि फिल्मों की वजह से वो अपने धर्म से दूर होती जा रही है। पांच सालों से वो अपनी आत्मा से लड़ रही हैं।  

टॅग्स :ज़ायरा वसीम
Open in App

संबंधित खबरें

टीवी तड़काटीवी इंडस्ट्री को अनघा भोसले ने कहा अलविदा, अनुपमा की नंदिनी ने पोस्ट शेयर कर बताया कारण

बॉलीवुड चुस्कीBollywood Taja Khabar: हिंदू धर्म का मजाक बनाने पर कॉमेडियन की बढ़ी मुश्किलें, तो एकता के खिलाफ शिकायत दर्ज-पढ़ें बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें

बॉलीवुड चुस्कीतारिक फतेह ने जायरा वसीम पर कसा तंज, तो पूर्व एक्ट्रेस ने कहा-मेरे ट्वीट का...

बॉलीवुड चुस्कीआज की 5 बॉलीवुड खबर: बच्ची ने सोनू सूद से की गुजारिश तो लॉकडाउन में अमिताभ बच्चन को मिली बड़ी सीख

बॉलीवुड चुस्कीएक दिन बाद ही सोशल मीडिया पर वापस लौटीं जायरा वसीम, अकाउंट डिएक्टिवेट करने के पीछे बताई ये बड़ी वजह

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया