एक दिन बाद ही सोशल मीडिया पर वापस लौटीं जायरा वसीम, अकाउंट डिएक्टिवेट करने के पीछे बताई ये बड़ी वजह

By अमित कुमार | Published: May 31, 2020 01:52 PM2020-05-31T13:52:37+5:302020-05-31T13:52:37+5:30

एक्टिंग से अलविदा कहने के बाद भी जायरा वसीम सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किया गया उनका एक पोस्ट इन दिनों सुर्खियों में हैं।

Zaira Wasim Back on Social Media Day After Quitting it Over Locust Attack Post Backlash | एक दिन बाद ही सोशल मीडिया पर वापस लौटीं जायरा वसीम, अकाउंट डिएक्टिवेट करने के पीछे बताई ये बड़ी वजह

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsटिड्डी दल के हमलों को लेकर पवित्र कुरान से जुड़ा एक ट्वीट करने पर जायरा को ट्रोल किया गया। एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए जायरा ने बताया कि आखिर उन्होंने क्यों अपना अकाउंट डिएक्टिवेट किया था।

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म दंगल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जायरा वसीम ने बहुत ही कम समय में अपनी एक्टिंग की गहरी छाप छोड़ी थी। जायरा वसीम को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि यह आने वाले समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहेगी। लेकिन उन्होंने अचानक एक्टिंग छोड़कर सभी को हैरान कर दिया। 

टिड्डी दल के हमलों को लेकर पवित्र कुरान से जुड़ा एक ट्वीट करने पर जायरा को ट्रोल किया गया। जिसके बाद उन्होंने अपना इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था। लेकिन एक दिन बाद ही वापस वो सोशल मीडिया पर वापस लौट आई हैं। इसके साथ ही उन्होंने फैंस को अकाउंट डिएक्टिवेट करने की वजह भी बताई है। एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए जायरा ने बताया कि आखिर उन्होंने क्यों अपना अकाउंट डिएक्टिवेट किया था। 

जायरा ने कहा, 'क्योंकि मैं एक इंसान हूं अन्य लोगों की तरह... जिसे उस वक्त हर किसी से ब्रैक लेने की इजाजत है जब मेरे दिमाग या आसपास में होने वाला शोर चरम पहुंच जाता है।' सोशल मीडिया पर उनकी वापसी के बाद फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। दरअसल 27 मई को जायरा वसीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर कुरान की एक आयत का जिक्र करते हुए लिखा था कि टिड्डियों का कहर और अन्य आपदाएं जो भी हाल फिलहाल में देखने को मिली हैं।

 जायरा ने लिखा था कि जायरा ने लिखा, “इसलिए हमने उन पर बाढ़ भेजे, और टिड्डे भेजे, और भेजे जूएँ-चीलड़, और मेंढक भेजे, खून भेजा: ये वैसी चेतावनियाँ हैं जो स्वविश्लेषित हैं: लेकिन वो सब अपने अज्ञान में गहरे डूबे हुए थे- वैसे लोग जो पापी हैं।”

Web Title: Zaira Wasim Back on Social Media Day After Quitting it Over Locust Attack Post Backlash

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे