एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाए भोजपुरी स्टार पवन सिंह, वायरल हुआ गाना

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 4, 2018 17:11 IST2018-06-04T17:11:01+5:302018-06-04T17:11:01+5:30

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और ‘लॉलीपॉप लागेलू’ के सिंगर एक्टर पवन सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उनकी फिल्म 'वांटेड' पिछले ही महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

watch the latest video song of pawan singh | एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाए भोजपुरी स्टार पवन सिंह, वायरल हुआ गाना

एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाए भोजपुरी स्टार पवन सिंह, वायरल हुआ गाना

मुंबई, 4 जून:  भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और ‘लॉलीपॉप लागेलू’ के सिंगर एक्टर पवन सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उनकी फिल्म 'वांटेड' पिछले ही महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में दमदार डायलॉग से लेकर जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है। इतना ही नहीं इस फिल्म के गानों को भी खासा पसंद किया गया है। फिल्म में पवन के अभिनय को भी जमकर सराहा गया है।

प्रिया प्रकाश के बाद इस भोजपुरी एक्ट्रेस की आंखों ने मचाया धमाल, वीडियो हुआ वायरल

इसी फिल्म के एक गाने 'लागेलु हुनरी मुनरी' का वीडियो यूट्यूब पर काफी तेजी से देखा जा रहा है। 25 अप्रैल को वेब म्यूजिक द्वारा यूट्यूब पर रिलीज किए गए इस गाने को अब तक 23 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसको फैंस से जमकर वाहवाही मिल  रही है। गाने को फैंस खासा पसंद कर रहे हैं। इससे पहले भी पवन के गानों को सोशल मीडिया पर फैंस से खासा प्यार मिला है।

फिल्म 'वांटेड' के बाद भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अपनी एक और नई फिल्म 'लोहा पहलवान' के साथ तैयार हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. ट्रेलर इतना दमदार है कि अब दर्शक इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 'लोहा पहलवान' के ट्रेलर के  कुछ दृश्य बॉलीवुड के 'दंगब' सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' से मिलती जुलती है, जैसे कुश्ती अखाड़े का सीन दोनों फिल्मों में काफी मेल खाता है।

भोजपुरी प्रोड्यूसर ने किया एक्ट्रेस का अश्लील वीडियो वायरल, जानें क्या है पूरा मामला?

वहीं, पवन सिंह पहली बार किसी फिल्म में पहलवानी करते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म 'लोहा पहलवान' का ट्रेलर सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी 'वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी' द्वारा रिलीज किया गया है। ये फिल्म रोमांस से भरपूर होगी, जिसमें पवन सिंह के साथ पायस पंडित नजर आने वाली हैं।
 

Web Title: watch the latest video song of pawan singh

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे