'गाइड', 'साहब, बीवी और गुलाम', 'कोरा कागज' जैसी कई यादगार फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय की छाप छोड़नेवाली वेटरन एक्ट्रेस वहीदा रहमान अब 81 वर्ष की उम्र में वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर बन गई हैं.
उन्होंने अब तक अपने इस शौक के बारे में कभी सार्वजनिक रूप से बात नहीं की, लेकिन कुछ दिनों पहले ट्विंकल खन्ना के साथ एक इंटरव्यू के दौरान वहीदा ने खुलासा किया कि वह उम्र के इस पड़ाव में अपने सपने को जी रही हैं. उनका मानना है कि सपनों का उम्र से कोई लेना-देना नहीं है.
वहीदा रहमान ने बताया कि उन्हें हमेशा से ही फोटोग्राफी का शौक था. इस कारण वह सेट पर हमेशा अपने साथ एक छोटा सा कैमरा रखती थीं और अपने सिनेमैटोग्राफरों से फोटोग्राफी की टिप्स लेती रहती थीं. पिछले कुछ वर्षों में केन्या, निंबिया, तंजानिया सहित कई अन्य देशों में वहीदा रहमान द्वारा खींची गई तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई जा चुकी है.