उरी द सर्जिकल स्ट्राइक इसी साल पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म में एयर स्ट्राइक की गौरव गाथा को पेश किया गया था। इसके बाद पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भी वायुसेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर जवाब दिया था। इसी बीच विंग कमांडर अभिनंदन जो गलती से पाकिस्तान पहुंच गए थे साहस का परिचय करवाया था।
अब इसी जाबांज के ऊपर फिल्म बनने जा रही है। फिल्म अभिनंदन के साहस पर आधारित होगी। इस फिल्म में अभिनंदन के रोल में अभिनेता विवेक ओबेरॉय नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार विवेक ने फिल्म के राइट्ल खरीद लिए हैं। फिल्म बालाकोट एयर स्ट्राइक से शुरू होगी।
फिल्म में जम्मू कश्मीर के अलावा अलग अलग हिस्सों को शूट किया जाएगा। विवेक फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।अभी ये साफ नहीं हुआ है कि विवेक ही अभिनंदन का रोल करेंगे या फिर कोई और स्टार। ऐसे में फैंस के बीच अब इस फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। देखना होगा कि फिल्म पर्दे पर कब रिलीज होती है। हाल ही में विवेक प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म में मोदी के रोल में नजर आ चुके हैं।