‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए रोहित, हैदराबाद के कामिनेनी अस्पताल में सर्जरी, दो अंगुलियों में टांके लगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 7, 2023 07:02 PM2023-01-07T19:02:01+5:302023-01-07T21:02:08+5:30

आगामी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के लिए शूटिंग करते समय रोहित शेट्टी की उंगलियों में मामूली चोट लग गई।

Rohit Shetty injured shooting series "Indian Police Force" Surgery at Kamineni Hospital, Hyderabad Vivek Oberoi and Shilpa Shetty in important roles | ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए रोहित, हैदराबाद के कामिनेनी अस्पताल में सर्जरी, दो अंगुलियों में टांके लगे

हैदराबाद के कामिनेनी अस्पताल में एक मामूली सर्जरी करवानी पड़ी।

Highlights48 वर्षीय शेट्टी ने इलाज के तुरंत बाद काम शुरू कर दिया।हैदराबाद के कामिनेनी अस्पताल में एक मामूली सर्जरी करवानी पड़ी।अभिनेता विवेक ओबेरॉय, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और अन्य कलाकार भी हैं। 

मुंबईः फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी अपनी आगामी सीरीज ‘‘इंडियन पुलिस फोर्स’’ की शूटिंग के दौरान मामूली रूप से घायल हो गये। उनके प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि 48 वर्षीय शेट्टी ने इलाज के तुरंत बाद काम शुरू कर दिया।

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘कल रात अपनी आगामी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के लिए शूटिंग करते समय रोहित शेट्टी की उंगलियों में मामूली चोट लग गई। उनकी चोट का तुरंत इलाज किया गया और घटना के तुरंत बाद उन्होंने अपनी शूटिंग फिर शुरू कर दी।’’

खबरों के मुताबिक शेट्टी को हाथ में चोट लगने के बाद हैदराबाद के कामिनेनी अस्पताल में एक मामूली सर्जरी करवानी पड़ी। ‘‘इंडियन पुलिस फोर्स’’ में अभिनेता विवेक ओबेरॉय, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और अन्य कलाकार भी हैं। 

चिंता की कोई बात नहीं है, मैं बिल्कुल ठीक हूं: रोहित शेट्टी

फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने शनिवार को कहा कि वह अपनी पहली सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के सेट पर शूटिंग के दौरान घायल हो गए और अब वह ‘बिल्कुल ठीक’ हैं। शेट्टी (48) ने खुलासा किया कि उन्हें दो अंगुलियों में टांके लगे हैं, लेकिन उन्होंने जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के नेतृत्व वाले शो में काम करना शुरू कर दिया, जिसे वर्तमान में हैदराबाद में फिल्माया जा रहा है।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ‘‘एक और कार गिर गई... लेकिन इस बार दो अंगुलियों में टांके लगे हैं...चिंता की कोई बात नहीं, मैं बिल्कुल ठीक हूं...आपके प्यार और चिंता के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।’’ इससे पूर्व दिन में निर्देशक के प्रवक्ता ने बताया था कि आगामी सीरीज ‘‘इंडियन पुलिस फोर्स’’ की शूटिंग के दौरान मामूली रूप से घायल हो गये।

प्रवक्ता ने बताया कि शेट्टी ने इलाज के तुरंत बाद काम शुरू कर दिया। प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘कल रात अपनी आगामी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के लिए शूटिंग करते समय रोहित शेट्टी की उंगलियों में मामूली चोट लग गई। उनकी चोट का तुरंत इलाज किया गया और घटना के तुरंत बाद उन्होंने अपनी शूटिंग फिर शुरू कर दी।’’ ‘‘इंडियन पुलिस फोर्स’’ में अभिनेता विवेक ओबरॉय, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और अन्य कलाकार भी हैं।

Web Title: Rohit Shetty injured shooting series "Indian Police Force" Surgery at Kamineni Hospital, Hyderabad Vivek Oberoi and Shilpa Shetty in important roles

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे