तब्बू से पहली बार मिलने पर ऐसी हो गई थी 'गली बॉय' के इस एक्टर की हालत, खुद बताया पहली मुलाकात का किस्सा
By अमित कुमार | Updated: August 31, 2020 20:50 IST2020-08-31T20:50:19+5:302020-08-31T20:50:19+5:30
बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। आज भी तब्बू की फिल्मों का इंतजार उनके प्रशंसक बेसब्री के साथ करते नजर आते हैं।

तब्बू की खूबसूरती की तारीफ में विजय वर्मा ने कही यह बात। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
‘पिंक’ और ‘मॉनसून शूटआउट’ जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाले विजय वर्मा को असली पहचान 'गली बॉय' से मिली। 'गली बॉय' में विजय वर्मा के रोल को लोगों ने खासा पसंद किया था। मीरा नायर की 'ए सूटेबल बॉय' की वजह से इन दिनों विजय चर्चा में हैं। तब्बू, ईशान खट्टर और विजय वर्मा 'ए सूटेबल बॉय' में लीड रोल प्ले कर रहे हैं।
इंटरनेशनल मार्केट में 'ए सूटेबल बॉय' पहले ही सुपपहिट साबित हो चुकी है। अब इसे भारत में भी रिलीज कर दिया है। इस बीच विजय ने सोशल मीडिया पर तब्बू संग तस्वीर शेयर करते हुए उनसे पहली मुलाकात से जुड़ा एक पुराना किस्सा फैंस के साथ शेयर किया है। विजय वर्मा ने बताया कि कैसे तब्बू को देखकर उनकी सांसे रुक गई और वह सबकुछ भूल बैठे थे।
तब्बू की खूबसूरती की तारीफ में विजय वर्मा ने कही यह बात
विजय ने फैन मूमेंट शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- 'तो यहां से यह सब शुरू हुआ। मेरी सीट सईदा के बगल में थी। मैंने थोड़ी सांस लेना बंद कर दिया और क्या करना है ये मुझे समझ नहीं आ रहा था। तभी तब्बू आती हैं जो कि बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उस दिन मैं पूरी कास्ट एंड क्रू से मिला। यह पूरी प्रक्रिया मेरी लाइफ के सबसे शानदार अनुभवों में से एक रहा। इसके अलावा दोस्त/फैन ईशान खट्टर के साथ करीबी से काम करने का मौका मिला।'
गली बॉय के लिए विजय ने की थी काफी मेहनत
इससे पहले अपनी सफल फिल्म 'गली बॉय' को लेकर विजय ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब आप रंगमंच पर अभिनय करते हैं और कोई नाटक चल रहा होता है तो आप कोने में बैठकर मंच पर प्रवेश के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हैं। आप प्रवेश करते हैं और अपना किरदार निभाते हैं। मैं भी अपनी पोशाक पहनकर अपनी बारी का इंतजार कर रहा था, लेकिन मुझे वह प्रवेश नहीं मिला। गली ब्वॉय में काम करके मुझे ऐसा लगा, मानो अब मैं मंच पर प्रवेश कर रहा हूं और अपना किरदार निभा रहा हूं।’’