श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैला मुरलीधरन का भला कौन दीवाना नहीं हैं। खबरों की मानों तो गेंदबाज के जीवन पर आधारित फिल्म बनने जा रही है।
इस फिल्म की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। फिल्म में मुरलीधरन के रोल में तमिल के सुपर स्टार विजय सेथुपथी नजर आने वाले हैं। खास बात ये है कि इस फिल्म का निर्देशन एनएस श्रीपथी कर रहे हैं। हालांकि अभी फिल्म का नाम फिक्स नहीं हुआ है।
फिलहाल मैं इस फिल्म की क्रिएटिव टीम के सम्पर्क में हूं और बीते कई महीनों से फिल्म निर्माण की प्रक्रिया में शामिल हूं। क्रिकेट पर कई स्टार्स पर फिल्में बन चुकी हैं। इन दिनों 83 की शूटिंग जारी है। जो 1983 के वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित है। इसमें कपिल देव को मुख्यता से पेश किया गया है। कपिल देव के रोल में रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं।