लाइव न्यूज़ :

बॉयकॉट लाइगर पर बोले विजय देवरकोंडा- देखेंगे कौन हमें रोकेगा, डर के लिए कोई जगह नहीं

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 23, 2022 10:48 IST

ट्विटर पर ट्रेंड हुए हैशटैग '#BoycottLigerMovie' पर साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा ने रिएक्ट किया है। अभिनेता ने कहा कि हम देखेंगे कौन हमें रोकेगा।

Open in App
ठळक मुद्देफिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले ही ट्विटर पर '#BoycottLigerMovie' ट्रेंड करने लगा।विजय देवरकोंडा ने कहा कि यह दुखद है कि फिल्मों और अभिनेताओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।विजय ने कहा कि लाइगर के साथ हमें कुछ ड्रामा की उम्मीद थी...लेकिन हम लड़ेंगे।

मुंबई: साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा अपनी अपकमिंग फिल्म लाइगर को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, देवरकोंडा को हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोशल मीडिया पर तमाम बॉलीवुड फिल्मों के बॉयकॉट ट्रेंड को लेकर बात की। ये पूछे जाने पर कि क्या ट्रेंड उनकी फिल्म लाइगर को प्रभावित करेगा? इसपर अभिनेता ने कहा कि हम देखेंगे कौन हमें रोकेगा।

बता दें कि फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले ही ट्विटर पर '#BoycottLigerMovie' ट्रेंड करने लगा। हाल ही में आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा', अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' और ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' के लिए भी सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड हुआ था। इस ट्रेंड ने कई हालिया रिलीज हुई फिल्मों के बॉक्स-ऑफिस बिजनेस को प्रभावित किया है। 

वहीं, विजय देवरकोंडा ने यह भी कहा कि यह दुखद है कि फिल्मों और अभिनेताओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोग उन्हें और लाइगर को पसंद करेंगे क्योंकि फिल्म को बहुत ही प्यार आयर मेहनत से बनाया गया है। इस दौरान अभिनेता ने अपने व्यक्तिगत संघर्षों और करियर की बाधाओं के बारे में भी बताया और उन्होंने उन्हें कैसे पार किया।

सोमवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "लाइगर के साथ हमें कुछ ड्रामा की उम्मीद थी...लेकिन हम लड़ेंगे। हमने इस फिल्म को बनाने में अपना दिल लगा दिया है। और मुझे विश्वास है कि मैं सही हूं। मुझे लगता है कि डर की कोई जगह नहीं है, जब मेरे पास कुछ नहीं था, मुझे डर नहीं था और अब कुछ हासिल करने के बाद मुझे नहीं लगता कि अब भी डरने की जरूरत है।"

अपनी बात को जारी रखते हुए विजय देवरकोंडा ने कहा, "मां का आशीर्वाद है, लोगों का प्यार है, भगवान् का हाथ है, अंदर आग है, कायं रोकेगा देख लेंगे।" अपने संघर्ष के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, "मेरा मानना ​​है कि जिंदगी ने मुझे फाइटर बनना सिखाया है। जब मैं छोटा था तो मुझे इज्जत और पैसे के लिए लड़ना पड़ता था...बाद में मुझे इंडस्ट्री में अपनी जगह के लिए और यहां तक ​​कि काम पाने के लिए भी लड़ना पड़ा।" 

उन्होंने कहा, "मेरे लिए हर फिल्म एक कठिन लड़ाई की तरह थी। जब मैं अपनी पहली फिल्म कर रहा था, तो हमें इसे बैंकरोल करने के लिए कोई निर्माता नहीं मिला, इसलिए मैंने फिल्म मुफ्त में की, हमें प्रोडक्शन खर्च को पूरा करने के लिए पैसे जुटाने पड़े। उस वक्त मैं इंडस्ट्री में कोई नहीं था। जब मेरी तीसरी फिल्म अर्जुन रेड्डी रिलीज होने वाली थी, तो सिनेमाघरों में आने से पहले ही हमें विरोध का सामना करना पड़ा। लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और अब लोग मुझे फिल्म में मेरे काम की वजह से जानते हैं।"

स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म लाइगर 25 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के जरिए जहां विजय देवरकोंडा अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं तो वहीं अनन्या पांडे की ये पहली बहुभाषी फिल्म है। फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। इसे जगन्नाध, चार्ममे कौर, करण जौहर और अपूर्व मेहता ने प्रोड्यूस किया है।

टॅग्स :विजय देवरकोंडाअनन्या पाण्डेयआमिर खानअक्षय कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Funeral: धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में पहुंचे सलमान खान, अमिताभ बच्चन और आमिर खान, नम आंखों से दी विदाई, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Dies: अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान अंतिम संस्कार के लिए पवन हंस श्मशान घाट पहुंचे

बॉलीवुड चुस्कीTu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri teaser: कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे की नई फिल्म का टीजर हुआ लॉन्च, देखें दोनों की केमिस्ट्री | Watch

बॉलीवुड चुस्कीआखिर क्यों मुकदमा दायर कर रहे अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन?

बॉलीवुड चुस्कीअभिनेत्री मधुमती का 84 साल की उम्र में निधन, अक्षय कुमार समेत अन्य ने जताया शोक

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया