एक्टर विद्या बालन बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। जिन्हें उनकी एक्टिंग के लिए जाना जाता है। वहीं विद्या बालन उन एक्ट्रेसेस में से भी हैं जो बॉडी शेमिंग के लिए कैंपेन चला रही हैं। विद्या बालान को भी ट्रोलर्स उनके वेट को लेकर बातें सुनाते हैं। इसी पर रिसेंटली विद्या ने एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो इमोशनल हो गई हैं।
विद्या बालन ने अपने चैनल लेट्स टॉल्क अबाउट बॉडी शेमिंग- विद्या बालन पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने बोला है, 'कभी तू मोटी कहता है, कभी तू छोटी कहता है...' साथ ही आगे गाने के लिरिक्स बोले हैं। बोलते-बोलते विद्या ऑन स्क्रीन ही इमोशनल हो गईं। और फूट-फूट कर रोने लगी है।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विद्या पहले ब्लैक शॉल से खुद को ढका हुआ है। उसके बाद वो समाज की बेढ़ियों को तोड़कर वो दुप्पटा शरीर से अलग कर देती हैं। विद्या बोलती हैं,'कभी शरीर के साइज पर कभी आंखो के साइज पर...कभी रंग पे कभी किसी अंग पर...' विद्या ने लोगों से अपील की है किसी के बॉडी का मजाक मत बनाइए।
View this post on InstagramA post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on
विद्या बालन के अलावा नेहा धूपिया भी बॉडी शेमिंग के अगेंस्ट अपनी बातें रखती हैं। नेहा धूपिया को भी लोग उनकी बॉडी के लिए बहुत ट्रोल करते हैं। जिसे लेकर अक्सर नेहा अपने इंटरव्यू में बॉडी शेमिंग पर बोलतीं दिख जाती हैं।