कैटरीना कैफ जल्द ही सलमान खान की फिल्म भारत में दिखाई देंगी। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन करने में बिजी हैं। वहीं खास बात ये है कि पूरे प्रमोशन के दौरान कैटरीना ने ज्यादातर इंडियन आउटफिट वियर किया हुआ है।
रिसेंटली कैटरीना कैफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जिसमें वो अपने को-स्टार एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की अलग-अलग ऐंगल से फोटो खींचते दिखाई दे रही हैं।
दरअसर सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें सुनली ग्रोवर पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं सामने खड़ीं कैटरीना कैफ उनकी फोटो खींचते हुए दिख रही हैं। सिर्फ एक नहीं बल्कि कई ऐंगल से कैटरीना ने सुनील की फोटो खींची हैं। सुनील ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'आशा करता हूं ये अपनी सेल्फी ना खींच रही हों...'
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत इस पांच जून को रिलीज होने वाली है। ये फिल्म भारत-पाकिस्तान बंटवारे की कहानी है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, नोरा फतेही, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ दिखाई देंगे।