पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। इस बीच सूत्रों की मानें तो भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर पीओके में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया है। वायुसेना ने मंगलवार तड़के 3.30 बजे ये स्ट्राइक की, इस ऑपरेशन में 12 मिराज लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया।
भारत की ओर से हुई इस जवाबी कार्यवाही के बाद पूरा देश इंडियन एयर फोर्स को सलाम कर ही रहा है इसी के साथ ही बॉलीवुड जगत के कई सितारों ने भारतीय वायुसेना को इस जस्बे को सलाम किया है। ऐसे में विक्की कौशल ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर विक्की कौशल ने भी ट्वीट करके भारतीय वायु सेना की तारीफ की है। विक्की ने लिखा, "भारतीय वायु सेना और और इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट को सलाम। भारत पलट कर जवाब देगा, जय हिंद।
यामी गौतम, परेश रावल और मोहित रैना समेत फिल्म के सभी एक्टर्स ने IAF की Air surgical Strike की जमकर तारीफ की है। उरी की पूरी टीम ने जय हिंद लिखकर जमकर तारीफ की है।
विक्की की फिल्म हुए उरी हमले के बाद भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया।