जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर राजकुमार बड़जात्या नहीं रहे। उन्होंने मुंबई के सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में गुरुवार सुबह अंतिम सांस ली। उनके राजश्री प्रोडक्शन के तले हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, विवाह और प्रेम रतन धन पायो जैसी शानदार फिल्मों का निर्माण हुआ है। उनके द्वारा निर्मित आखिरी फिल्म 'हम चार' 15 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ। वो अपने पीछे पत्नी साधना बड़जात्या और बेटे सूरज बड़जात्या समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
राजकुमार बड़जात्या के निधन की जानकारी देते हुए जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने लिखा, 'बेहद भयावह खबर। श्री राजकुमार बड़जात्या का थोड़ी देर पहले रिलायंस अस्पताल में निधन हो गया। मुझे भरोसा नहीं हो रहा। उनसे पिछले हफ्ते ही प्रभादेवी स्थित ऑफिस में मुलाकात हुई थी। उन्होंने मेरे और मेरे परिवार के साथ काफी वक्त बिताया था। उस वक्त वो बिल्कुल स्वस्थ लग रहे थे और और अब अचानक चले गए!'