प्रभास के चाचा कृष्णम राजू का निधन, दिग्गज अभिनेता के तौर पर थी पहचान, केंद्रीय मंत्री भी रहे

By भाषा | Published: September 11, 2022 10:18 AM2022-09-11T10:18:27+5:302022-09-11T10:18:27+5:30

‘रिबेल स्टार’ के नाम से मशहूर तेलुगु फिल्मों के दिग्गज अभिनेता उप्पलपति कृष्णम राजू का रविवार तड़के निधन हो गया। राजू दो बार के लोकसभा सदस्य रहे और उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया।

Veteran actor and former union minister Krishnam Raju passes away | प्रभास के चाचा कृष्णम राजू का निधन, दिग्गज अभिनेता के तौर पर थी पहचान, केंद्रीय मंत्री भी रहे

दिग्गज अभिनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णम राजू का निधन

हैदराबाद: पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज अभिनेता उप्पलपति कृष्णम राजू का रविवार तड़के यहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं। राजू 'बाहुबली' फिल्म से चर्चित अभिनेता प्रभास के चाचा थे। अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि वह कोविड-19 के बाद होने वाली जटिलताओं से ग्रस्त थे। उन्हें पांच अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

‘रिबेल स्टार’ के नाम से मशहूर थे

कृष्णम राजू दो बार के लोकसभा सदस्य रहे और उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया। ‘रिबेल स्टार’ के नाम से मशहूर राजू ने 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपने विद्रोही किरदारों से चर्चा में रहे। उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1966 में तेलुगु फिल्म 'चिलाका गोरिंका' से की थी। उन्हें अभिनय के लिए कई पुरस्कारों से नवाजा गया।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। राव ने एक बयान में कहा कि 50 साल के करियर के दौरान अनेक फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाले और अपनी अनूठी अभिनय शैली से 'रिबेल स्टार' के रूप में फिल्म दर्शकों का दिल जीतने वाले कृष्णम राजू का निधन तेलुगु सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति है।

5 अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे कृष्णम राजू

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के प्रमुख बांदी संजय कुमार ने पूर्व मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक बयान में कहा कि कृष्णम राजू की मृत्यु दुखद है और यह भाजपा, तेलुगु फिल्म उद्योग और लोगों के लिए एक बड़ी क्षति है।

राजू का एआईजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा था। अस्पताल ने एक बयान में कहा कि उन्हें कोविड के बाद होने वाली जटिलताओं के चलते पांच अगस्त को भर्ती कराया गया था। उन्हें निमोनिया हो गया था। अस्पताल ने कहा, “11 सितंबर को निमोनिया ने गंभीर रूप धारण कर लिया और इसकी जटिलताओं के कारण देर रात 3 बजकर 16 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली।” 

Web Title: Veteran actor and former union minister Krishnam Raju passes away

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे