क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने में बस अब पांच दिन और बाकी हैं। ऐसे में फैंस के अंदर भी अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिल रही हैं। सिर्फ फैन्स ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी वर्ल्ड कप का अलग खुमार है। रिसेंटली सोशल मीडिया पर एक्टर वरुण धवन ने विराट कोहली का स्वैग को देखकर अपना रिएक्शन देने से रोक नहीं पाए।
दरअसल सोशल मीडिया पर क्रिकेट वर्ल्ड कप के ऑफिशियल पेज से एक ट्वीट किया गया। जिसमें दस देशों के कैप्टन्स अपनी-अपनी जर्सी में खड़े दिखाई दे रहे हैं। इसमें इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली भी सोफे पर बैठे दिख रहे हैं।
विराट के इस पोज को लेकर पूरे सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है। वहीं फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है...द कैप्टन्स। वहीं वरुण धवन ने फोटो को अपने वॉल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'Yeahhh #virat'
वहीं विराट की इस फोटो पर फैंस भी कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, भाई शेर है अपना। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ओनली वन पर्सन सिटिंग लाइक चैम्पियन।
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन आखिरी बार करण जौहर की फिल्म कलंक में दिखाई दिए थे। वहीं इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर दिखाई दिए थे। वरुण इन दिनों स्ट्रीट डांसर 3 की शूटिंग में बिजी हैं।