वरुण धवन इन दिनों अपने पिता डेविड धवन के निर्देशन में अपकमिंग फिल्म 'कुली नंबर 1' की शूटिंग कर रहे हैं. इसमें सारा अली खान उनके साथ नजर आने वाली हैं. 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की इसी नाम की सुपरहिट फिल्म की इस रीमेक के सेट पर हाल में वरुण के साथ एक हादसा हो गया.
फिल्म की शूटिंग पुणे में हो रही थी. इस दौरान एक चट्टान पर स्टंट सीन शूट किया जा रहा था. इसके लिए वरुण ने स्टंट डायरेक्टर और टीम के साथ कई बार रिहर्सल की थी. इस स्टंट सीन के लिए वरुण की कार को चट्टान से लटकना था. इस दौरान वरुण को कुछ क्लोजअप सीन देने थे.
स्टंट की शूटिंग तो खत्म हो गई, लेकिन वरुण की कार का दरवाजा जाम हो गया. उनका कार के बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. ऐसे में दूसरे स्टंटमैन की मदद से वरुण को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया.